फिरोजाबाद। प्रदेश सरकार के आदेश के बाद सुहागनगरी में कोरोना वायरस के बचाव के लिये लगाये गये लाॅक डाउन में लोगों को ज्यादा से ज्यादा घरों में रहने के लिये कहा गया है। जिसके चलते जिला प्रशासन ने लोगों को डोर टू डोर सब्जियाॅ लोगों के घरो तक पहुंचाने के लिए टीम गठित कर दी है। नगर निगम की गाड़ियों द्वारा मंडी रेट पर लोगों को सब्जियां उपलब्ध कराई जा रही है। गुरूवार को कई वार्डो में क्षेत्रिय पार्षद के साथ नगर निगम की गाड़ियों में लोगों को मंडी रेट पर सब्जी दी गई। जिसके चलते लोगों की लंबी-लंबी लाइनें लग गई। पुलिस-प्रशासन ने भी लाइन लगवाकर लोगों को सब्जी दिलाई। जिससे किसी प्रकार की मारा-मारी न हो। सब्जियों की कालाबाजारी को लेकर लोगों को मंडी रेट पर प्रशासन कराई सब्जी उपलब्ध
ठेल-खोमचे द्वारा सब्जियों के दामों में तेजी कर दी गई थी। जिसकी शिकायत प्रशासन को लगातार मिल रही थी। जिसके चलते प्रशासन ने लोगों को मंडी रेट पर सब्जी उपलब्ध कराने का फैसला लिया। गुरूवार को कई वार्डो में नगर निगम की गाड़ियों में सब्जी लोगों तक पहुंचाई गई।
नगर निगम की कूड़े की गाड़ियों से सब्जी पहुंचाने पर लोगों ने जताया रोष
कोरोना वायरस के चलते शहर में लाॅक डाउन के कारण नगर निगम द्वारा कूड़े की गाड़ियों में सब्जियाॅ पहुंचाई जा रही है। जिसका कुछ लोगों ने एतराज जताया है। दुर्गा नगर हनुमान रोड निवासी हिमांशु अग्रवाल, गौरव बंसल, निधि बंसल, दीपक अग्रवाल, बालकिशन गुप्ता, उमेश गुप्ता, देव वर्मा, राजीव बंसल, अनूप बंसल आदि लोगों को कहना है कि नवरात्रि में लोगों के व्रत चल रह है और नगर निगम की कूड़े की गाड़ियां से सब्जियां पहुंचाई जा रही है। जो कि गलत है। चुनाव के समय में प्रशासन द्वारा ई-रिक्शा, टैम्पों, छोटा हाथी आसानी से उपलब्ध हो जाते है। एक ओर प्रशासन द्वारा स्वच्छता की बात कही जा रही है। वही दूसरी ओर कूड़े की गाड़ी से सब्जी पहुंचाई जा रही है। जिसका हम सभी नगरवासी रोष प्रकट करते है। प्रशासन द्वारा नगर निगम की कूड़े की गाड़ी की अलावा किसी और वाहनों से लोगों को सब्जियां एवं फल पहुंचाऐ जाये।