वेबजह घर से निकलें लोगों को पुलिस ने दिखाई सख्ती, काटे चालन
सुभाष तिराहे पर सीओ सिटी एवं नगर मजिस्ट्रेट ने लोगों से अपने-अपने घरों में रहने की अपील
फिरोजाबाद। देश में प्रधानमंत्री के 21 दिन के लाॅकडाउन के दूसरे दिन सुहागनगरी में आम लोगों की लाइफ लाइन रेंगती नजर आई। लोग जरूरी कामकाजों से ही अपने-अपने घरों से बाहर निकले। वहीं पुलिस प्रशासन भी सख्त दिखाई दिया। वेबजह निकले लोगों को रोककर वाहनों के चालन काटे गये।
एक ओर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस जैसी भयंकर बीमारी से देश की जनता को बचाने के लिए 21 दिनों को लाॅकडाउन किया है। जिससे कोरोना जैसी भंगयक बीमारी की चैन को तोड़ा जा सके। ओर देश के लोगों को इस कोरोना के प्रकोप से बचाया जा सके। इसके बाबजूद लोग अपने-अपने घरों से बिना वजह से निकलने का बाज नहीं आ रहे है। इसी के चलते सुभाष तिराहे पर सीओ सिटी डा. अरूण कुमार एवं नगर मजिस्ट्रेट ने 11 बजे के बाद बिना वजह के घरों से निकले दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों को रोककर चालन काटने के निर्देश पुलिस कर्मियों को दिये। वहीं कुछ लोगों को पुलिस ने फटकार एवं डंडे भी बरसाए।