Wednesday, May 21, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस हुई सख्त आठ लोगों पर कार्यवाही के बाद सहमें लोग

पुलिस हुई सख्त आठ लोगों पर कार्यवाही के बाद सहमें लोग

चन्दौली चकिया। जिला प्रशासन कोरोना वायरस को लेकर जहां पूरी तरह मुश्तैद है। वहीं लॉकडाउन के बावजूद भी लोग अभी भी चेत नहीं रहे है,जिसको लेकर स्थानीय कोतवाली पुलिस ने नगर में गश्त के दौरान इस आदेश के उलंघन में आठ लोगों पर कार्यवाही की है।बताया गया कि कोतवाली के वरिष्ठ एसएसआई राणा प्रताप यादव इन लोगों के खिलाफ धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है। जबकि रोक के बावजूद नगर में घुमते पकड़े गये लगभग 50 वाहनों का चालान किया गया है। इसके आलावा स्थानीय प्रशासन लगातार ध्वनि विस्तारक यंत्रों से लोगों को सावधान कर रहा है।आज सुबह मुहम्मदाबाद में स्थित नवीन सब्जी मंडी में भीड़ भाड़ की सूचना मिलने पर उपजिलाधिकारी सिपू गिरी के साथ पहुंची स्थानीय पुलिस ने भीड़ को हटाने के बाद सुरक्षा की दृष्टि से मंडी को बन्द कराया और लोगों को घरों को लौट जाने की अपील की।