Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » किराने की दुकानें प्रातः 7 बजे से प्रातः 11 बजे तक खुली रहेंगी: डीएम

किराने की दुकानें प्रातः 7 बजे से प्रातः 11 बजे तक खुली रहेंगी: डीएम

किसी भी जनसामान्य को दिक्कत नहीं होना चाहिए, समय से समस्त वस्तुएं जनसामान्य को हो उपलब्ध: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में बीते दिवस कलेक्ट्रेट सभागार में कोरोना वायरस से सम्बन्धित जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी जनसामान्य को किसी तरह का दिक्कत नहीं होना चाहिए, समय से समस्त वस्तुएं जनसामान्य को उपलब्ध कराने में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी, चावल, आटा, सब्जी, दूध, फल, दवाई एवं अन्य जरूरी वस्तुएं जनसामान्य को समय से मिले। जिलाधिकारी ने जनसामान्य से अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति लाक डाउन के नियमों का उल्लंघन ना करें आप जनसामान्य से विनम्र निवेदन है कि इस कार्य में प्रशासन का पूर्ण सहयोग प्रदान करें और अपने-अपने घरों से बाहर ना निकलने। उन्होंने कहा कि इस अवधि में किराने की दुकानें प्रातः 7 बजे से प्रातः 11 बजे तक खुली रहेंगी। घर-घर तक दूध की सप्लाई करने वाले ग्वाले एवं ठेले पर फल एवं सब्जी के विक्रेता उपरोक्त समयावधि के मध्य अपने निर्धारित क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करेंगे।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि नोवेल कोरोना वायरस की समस्या के दृष्टिगत जनपद में दिनांक 14 अप्रैल 2020 तक पूर्णरूप से लाॅकडाउन के निर्देश दिये गये है। उक्त के अनुपालन में जनपद के नागरिकों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इस हेतु टीमें गठित की गयी है। लाकडाउन के दौरान सम्पूर्ण पर्यवेक्षण टीम में एसपी, सीडीओ, एडीएम प्रशासन, सीएओ, एसडीएम सदर, एआरटीओ प्रशासन को लगाया गया है। जिनके द्वारा इस लाकडाउन के द्वारा सम्पूर्ण पर्यवेक्षण का कार्य करेंगे। वहीं जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल में बनाये गये आइसोलेशन बार्ड में सही प्रकार से कार्य न करने पर जिला चिकित्सालय अधीक्षक को कडी फटकार लगाते हुए कार्य में सुधार लाने के निर्देश दिये। वहीं उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि कही किसी प्रकार की खाद्य सामग्री की जमाखोरी न होने पाये तथा जो जमाखोरी करता है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराये। वहीं जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम व ईओ को निर्देशित किया कि अपने अपने क्षेत्र में इस बात का ध्यान रखेंगे कि ऐसे क्षेत्र जहां डोर स्टेप डिलीवरी की आवश्यकता प्रतीत होती है वहां उनके द्वारा खाद्य पदार्थो की डोर स्टेप हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायेगी तथा अपने अपने क्षेत्रों में प्रतिदिन साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाये तथा सैनिटाइजेशन कराते रहे। वहीं उन्होंने सीएमओ को निर्देशित किया कि जो स्वास्थ्य से सम्बन्धित सामग्री लेनी है उसे समय से ले ले तथा किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नही आनी चाहिए। मास्क, सेनेटाइजर आदि लेना है तो ले ले। इस मौके पर बैठक में मुख्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, एडीएम वित्त एवं राजस्व साहब लाल, सभी एसडीएम, ईओ आदि जिलास्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।