उपजिलाधिकारी व सीओ के पहुचंते ही हुआ मामला शांत
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। नगर के बाजारों में प्रशासन ने कोरोना महामारी से बचने के लिए शारीरिक दूरी एवं मास्क के प्रयोग पर खासा जोर दिया है। जिन दुकानों के सामने गोले नहीं बने थे और भीड़ लगी हुई थी। वहां पर प्रशासन ने गोले बनवाए हैं। वहीं आज सोमवार को बडा बाजार गुड़ मंडी में दुकानदार आपस में भिड़ गए। सूचना पर पहुंचे अधिकारियों के पहुचने पर मामला शांत हो गया।
बडा बाजार गुड़ मंडी में सुबह 7 बजे के करीब एक थोक व्यापारी ने दुकान खोलने का प्रयास कर रहा था वहीं पास में रिटेलर व्यापारी जब देखा तो उसने मना किया। तभी व्यापारी मे आपस में तीखी झड़प हो गई। देखते ही देखते वहां दो व्यापारियो के गुट आमने सामने आ गये। और जमकर एक दूसरे को गाॅली गलोच करने लगे। मामला बढ़ता देख लोगों ने अधिकारियों को फोन से अवगत कराया। सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी एकता सिंह, सीओ इंदु प्रभा सिंह, तहसीलदार सत्यप्रकाश और थाना प्रभारी अनिल कुमार भी मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंच गए। लेकिन तब तक व्यापारियो का झगड़ा शांत हो गया। जिसके बाद अधिकारियों ने लाउडस्पीकर के माध्यम से व्यापारियों को बताया कि दुकान खोलनी है तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वही जो समय निर्धारित है। उसी समय खोलें। अन्यथा की स्थिति में कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि आगे यदि झगड़े की बात सामने आती है, तो दोनों पक्षों को विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया जाएगा।