Friday, November 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड ने अंबेडकर जी को माला पहनाकर जयंती मनाई

कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड ने अंबेडकर जी को माला पहनाकर जयंती मनाई

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। खाडेपुर नई बस्ती कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी को माला पहनाकर जयंती मनाई जिला अध्यक्ष श्री सोनी ने बताया की आज डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती है। भारतीय संविधान के रचय‍िता, समाज सुधारक और महान नेता डॉक्‍टर भीमराव अंबेडकर जी का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के एक छोटे से गांव महू में हुआ था। बाबासाहब नाम से लोकप्रिय भीमराव अंबेडकर स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्रीए भारतीय संविधान के जनक एवं भारत गणराज्य के निर्माता थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन देश के नाम अर्पित कर दिया था। डॉक्‍टर भीमराव अंबेडकर समाज में दलित वर्ग को समानता दिलाने के लिए जीवन भर संघर्ष करते रहे। अंबेडकर के विचारों ने लाखों युवाओं को प्रेरित किया और उनके विचारों पर चलकर कई युवाओं की जिंदगी बदल गई द्यसोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुशील सोनी जिलाध्यक्ष, जिला महासचिव डॉ आर के सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी सिद्धनाथ यादव सनोज शुक्ला, राजेश शर्मा, संतोष श्रीवास्तव, हरिशंकर श्रीवास्तव, प्रेम लाल प्रजापति, विकास वर्मा, रामू सोनी, बिहारीलाल निषाद, गोविंद कश्यप समेत क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।