Wednesday, April 30, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हैप्पी क्लब ने पुलिसकर्मी एवं सफाई कर्मियों का किया सम्मान

हैप्पी क्लब ने पुलिसकर्मी एवं सफाई कर्मियों का किया सम्मान

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। कोरोना महामारी के चलते योद्धाओं की जगह-जगह अपनी एक भूमिका निभा रहे हैं डॉक्टर, पुलिसकर्मी, सफाई कर्मी एवं मीडिया कर्मी का हौसला बढ़ाने के लिए आज हैप्पी क्लब की ओर से दबौली के वार्ड 52 के अंतर्गत आने वाले पुलिसकर्मी एवं सफाई कर्मियों का सम्मान हुआ जैसे ही यह सभी अतिथि लोग स्थल पर पहुंचे तो क्षेत्रीय जनता ने पुष्प वर्षा कर उनका हौसला बढ़ाया इस दौरान कार्यक्रम का संचालन करते हुए मनोज सिंह ने कहा कि इस विषम परिस्थिति में जहां पूरा देश अपने घरों में रह रहा है वही यह सफाई कर्मचारी हमारे वार्ड में आकर हमारे गलियों में सैनिटाइजेशन एवं दवा डालने का काम कर रहे हैं जिससे हमारे क्षेत्र के लोग सुरक्षित रहे सके। शशि कांत मिश्रा ने सभी अतिथियों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें सम्मानित किया इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह सभी लोग अपनी जान हथेली पर रखकर आम जनमानस की सुरक्षा कर रहे हैं। जो की काबिले तारीफ है इसलिए हमें भी इनका सहयोग देना चाहिए। इस मौके पर मनोज सिंह एडवोकेट, गुंजन लाल शर्मा एडवोकेट, रामेन्द्र सिंह पंकज, शिवा राठौर के अलावा अन्य लोग भी मौजूद रहे।