Wednesday, April 30, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ग्राम प्रधानों ने डीएम से की शिकायत

ग्राम प्रधानों ने डीएम से की शिकायत

कोटेदारों द्वारा मनमानी करने की शिकायत पर उनके विरूद्ध कार्रवाई करने का जिलाधिकारी ने दिया आश्वासन
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने अपने कार्यालय कक्ष में अखिल भारतीय पंचायत परिषद के सदस्यों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि कोटेदारों की आ रही शिकायतों का निस्तारण किया जायेगा। ग्राम प्रधानों ने शिकायत की कि कोटेदार अपनी मनमानी कर रहे है, वे अपने स्तर से ही खाद्यान्न वितरण का कार्य सम्पन्न कर दे रहे है, जिसकी जानकारी हमें सही ढंग से नहीं मिल पा रही है और ग्रामीणों द्वारा हमारे यहां शिकायतें मिल रही हैए जिसका हम आपके माध्यम से निस्तारण चाहतें हैए जिसपर जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों को आश्वस्त किया कि इस तरह के कार्य करने वाले कोटेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। ग्राम प्रधान संघ की तरफ से मुख्यमंत्री राहत कोष में लगभग 11 लाख रूपये की सहायता राशि जिलाधिकारी को सौंपी गयी।