Wednesday, April 30, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मण्डलायुक्त व आईजी ने शहर का किया भ्रमण

मण्डलायुक्त व आईजी ने शहर का किया भ्रमण

लाॅकडाउन के दौरान निराश्रित जानवरों का भी रखें ख्याल-मण्डलायुक्त
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। मण्डलायुक्त प्रयागराज आर0 रमेश कुमार ने लाॅकडाउन की अवधि के बढ़ाये जाने की घोषणा के तुरंत बाद आईजी कवींद्र प्रताप सिंह के साथ शहर का भ्रमण किया। उन्होंने भ्रमण के दौरान विभिन्न जगहों पर गरीब, बेसहारा व निर्धन लोगों को उपलब्ध करायी जा रही राहत सामाग्री व लंच पैकेट के वितरण की जानकारी ली। भ्रमण के दौरान मण्डलायुक्त ने चन्द्र शेखर आजाद पार्क के आस.पास रहने वाले निराश्रित पशुओं को भोजन कराया। साथ में अधिकारियों व लोगो से ये आह्वाहन भी किया कि यह हम.सब की जिम्मेदारी है कि कोई व्यक्ति व निराश्रित जानवर भूखे न रहे। उन्होंने कहा कि हम सब को मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा 03 मई तक बढ़ाये गये लाॅकडाउन का सख्ती से अनुपालन करना है तभी हम इस खतरनाक महामारी से सुरक्षित रह सकते है और समाज के अन्य लोगो को भी सुरक्षित रख सकते है।