कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कोविड.19 कोरोना वायरस माहामारी के संक्रमण से बचाव एवं राहत कार्यो के लिए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आईआईए के चैयरमैन आलोक जैन,राष्ट्रीय सचिव सुनील पाण्डेय, राजीव शर्मा ने 1 लाख 51 हजार रूपये की चेक सदभावना सहयोग समिति में दिये।
इस मौके पर आईआईए के चैयरमैन आलोक जैन ने बताया कि बीते दिवस में प्रधानमंत्री राहत कोष में 5 करोडए 7 लाखए 40 हजारए मुख्यमंत्री राहत कोष में 58 लाखए 50 हजार तथा डीएम राहत कोष में 30 लाख रूपये तथा अस्पताल के खर्च में 9 लाख 50 हजार खर्च किये तथा खान पान में 33 लाख रूपये खर्च किये गये है। वहीं जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने इस योगदान के लिए सराहना की तथा लोगों से ऐसे कार्यों में बढ.चढ कर अपनी भागीदारी/योगदान देने की अपील भी की। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार, श्रम परिवर्तन अधिकारी विनीत त्रिपाठी, उपायुक्त उद्योग चन्द्रभान सिंह आदि अधिकारीगण व उद्यमी उपस्थित रहे।
Home » मुख्य समाचार » उद्यमियों द्वारा कोरोना महामारी के चलते बचाव एवं कार्यों के लिए दी गयी सहयोग राशि