कानपुर नगर, अर्पण कश्यप। शनिवार रात्रि की चेकिंग के दौरान थानाध्यक्ष बिधनू द्वारा मय फोर्स सकरापुर मोड़ पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग की जा रही थी तभी लगभग 12ः14 बजे परसौली गांव की तरफ से नहर किनारे पर मोटरसाइकिल से एक व्यक्ति आता दिखायी दिया जिसने पुलिस द्वारा लगी चेकिंग कर बाईक की स्पीड और बढ़ा दी और बिना रूके बाईक मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा तभी बाईक फिसल गयी और संदिग्ध गिर गया। पुलिस द्वारा पीछा करने पर संदिग्ध पैदल ही भागने लगा। अपने आपको फंसता देख शातिर ने पुलिस पर जानसे मारने की नियत से अवैध तमंचे से फायर करने लगा। जिसमे पुलिस द्वारा जवाबी कार्यवाही के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी और घायल होकर गिर गया। घायल बदमाश को पुलिस हिरासत में लेकर नाम पता पूछा गया। तो उसने अपना नाम रामदयाल पुत्र स्व0 महाराजदीन निवासी 107 तौधकपुर कालोनी थाना बिधनू कानपुर नगर, मूल निवासी लालगंज जिला रायबरेली बताया, जो थाना पनकी से गैंगस्टर का अपराधी भी है। बदमाश के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर, 02 अदद जिंदा कारतूस, 03 अदद खोखा कारतूस 315 बोर, 01 अदद मोटर साइकिल पैसन प्रो नं0 यूपी78 सीपी5462 बरामद हुई जो चोरी की है। घायल बदमाश के विरूद्ध जनपद व अन्य जनपदों के विभिन्न थानों में लूट, डकैती, चोरी, हत्या का प्रयास, गैंगस्टर एक्ट व शस्त्र अधि0 के लगभग आधा दर्जन मुकदमें पंजीकृत है और अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। घायल बदमाश को पुलिस अभिरक्षा में सी0एच0सी0 बिधनू में उपचार हेतु भेजा गया। पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।