Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बैंक प्रबन्धक पर लगाया कमीशन मांगने का आरोप

बैंक प्रबन्धक पर लगाया कमीशन मांगने का आरोप

2017.03.26 11 ravijansaamna⇒धरने देने वालों ने बताया कि लोन देने के नाम पर प्रबन्धक मांग रहा कमीशन
रसूलाबाद, कानपुर देहात, दीपू राजपूत। रसूलाबाद कस्बे में झींझक रोड पर स्थित यूनियन बैंक आफ इण्डिया में प्रबंधक पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं और आरोप लगाने वाले धरना देकर न्याय की गुहार लगा रहे हैं। धरना देने वाले लोगों ने बैंक प्रबन्धक पर आरोप लगाया कि बेरोजगार व किसानों को ऋण देने के नाम पर वह 5 प्रतिशत कमीशन मांग रहा है। दुर्गेश पुत्र परशुराम निवासी शहबाजपुर व आरती देवी पत्नी महेंद्र सिंह निवासी मऊ ने बताया कि सरकारी घोषणाओं को सुनकर ऋण लेने की सोंची और सोंचा कि आर्थिक स्थिति ठीक हो जायेगी लेकिन जब बैंक में कर्ज लेने के लिए गये तो शाखा प्रबन्धक ने हम दोनों को टरका दिया। ज्यादा आरजू मिन्नत करने पर प्रबन्धक ने कहा कि लोन तो दे दूंगा लेकिन कमीशन देना होगा। इससे नाराज भारतीय यूनियन भानु के तत्त्वावधान में दोनों ही धरने पर बैठे गए। दूसरे दिन भी दोनों लोग धरने पर बैठे थे। उन्होंने कहा कि जबतक न्याय नहीं मिलेगा, धरना जारी रखूंगा।