शपथ लेने का अर्थ संकल्पित होकर सरकार की मंशा के अनुरूप करें कार्य
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। माती स्पोटर्स स्टेडियम प्रागढ़ में नेहरू युवा केन्द्र द्वारा जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता व स्वच्छता अभियान शपथ का आयोजन किया गया। स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार का एक ही लक्ष्य है कि देश व प्रदेश को स्वच्छता व विकास के क्षेत्र में आगे लेकर जाना है और इसी संकल्प को सबको पूरी निष्ठा के साथ कार्य करना है। शपथ लेने का अर्थ संकल्पित होकर सरकार की मंशा के अनुरूप निष्ठा, ईमानदारी, लगन व पारदर्शिता के साथ कार्य करना है। जिला नेहरू युवा केन्द्र के स्वच्छता अभियान व जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार द्वारा फीता काटकर किया, अपने आस पास स्वच्छता का विशेष ध्यान रखे तथा खेलों को खेल भावना से खेल संर्वागीण विकास कर देश व समाज को विकास व उन्नतिशील बनाने में आगे आये। कार्यक्रम में बालीबाल खेल की शुरूआत बाल उछालकर किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतियोगिता में जनपद से आयी सभी टीमों के खिलाड़ियों आदि का जहां परिचय प्राप्त करने के साथ ही स्वच्छता व श्रमदान की शपथ दिलायी गयी। स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनैतिक आजादी ही नहीं थी, बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी। महात्मा गांधी ने गुलामी की जंजीरो को तोड़कर मां भारती को आजाद कराया। अब हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारत की सेवा करें। मैं शपथ लेता हूं कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा और उसके लिए समय दूंगा। हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूंगा। मैं न गंदगी करूंगा न किसी और को करने दूंगा। सबसे पहले में स्वयं से, मेरे परिवार से,मेरे मुहल्ले से, मेरे गांव से एंव मेरे कार्यस्थल से शुरूआत करूंगा। मैं यह मानता हूं कि दुनिया के जो भी देश स्वच्छ दिखते है उसका कारण यह है कि वहां के नागरिक गंदगी नहीं करते और न ही होने देते है। इस विचार के साथ मैं गांव-गांव और गली-गली स्वच्छ मिशन का प्रचार करूंगा। मैं आज जो शपथ ले रहा हूं, वह अन्य 100 व्यक्तियों से भी करवाऊंगा। वे भी मेरी तरह स्वच्छता के लिए 100 घंटे दें, इसके लिए प्रयास करूंगा। मुझे मालूम है कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा का शपथ सभी को दिलायी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सरकारी कार्यालयों में गुटखा, पान, बीड़ी, सिगरेट आदि का प्रयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है तथा आमजन इसके प्रति जागरूक हो। उपक्रीड़ाधिकारी दिनेश कुमार व जिला नेहरू युवा केन्द्र की लेखाकार लक्ष्मी गुप्ता सहित उपसिथतजनों ने शपथ के उपरांत कहा कि सभी विभागों के कर्मचारी अपने कार्योलयों को साफ सुथरा रखे तभी मिशन पूरा हो सकता है प्रत्येक व्यक्ति अपनी जिम्मेदारियों की अहम भूमिका निभाये तथा अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें और स्वच्छता की ओर ध्यान अकर्षित करें। इसके अलावा जनमानस को पालीथीन का प्रयोग न करने के भी कहे इसका प्रयोग करने के उपरांत लोक पालीथीन को सडकों पर फेक देते है जिससे यह उड़कर नाली में पहुंच जाती है तथा नाली चोक हो जाती है। परिणाम स्वरूप गंदगी चैतरफा फैल जाती है जिससे बीमारियां बढ जाती है। कार्यक्रम का संचालक टाईम्स एकेडमी के संचालक बुद्धप्रिय सुशील कुमार ने सकुशल तरीके से किया। इस मौके पर जिला युवा महिला मंडल गौरियापुर सहित कई गांव के खिलाड़ी व नेहरू युवा केन्द्र के सदस्य, कर्मचारी आदि भी उपस्थित थे।