Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अधिशाषी अधिकारी ने गलत रिपोर्ट डीएम को भेजी, डीएम ने किया तलब

अधिशाषी अधिकारी ने गलत रिपोर्ट डीएम को भेजी, डीएम ने किया तलब

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। नाला सफाई मामले में डीएम ने किया अधिशाषी अधिकारी को तलब। चेयरमैन ने किया मामले का खुलासा कर लगाए थे आरोप। वही डीएम राकेश कुमार ने उपजिलाधिकारी मैथा से जांच कराई जिसमे नाला सफाई मामले में झूठी रिपोर्ट डीएम को भेजे जाने की पुष्टि होने के बाद डीएम ने ईओ को तलब कर स्पष्टीकरण मांगा है। कस्बा शिवली के नगर पंचायत में तैनात ईओ ने नाला की सफाई कराए बिना ही गलत रिपोर्ट डीएम को भेजी जिसमे चेयरमैन अवधेश शुक्ल ने ईओ पर आरोप लगाया कि वह झूठी रिपोर्ट लगाकर डीएम को भेजी है लेकिन नाला कहि भी साफ तक हुए थे। उपजिलाधिकारी मैथा ने अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट कर दिया कि नाला सफाई कार्य नही किया गया था जब कि निर्देश दिए गए थे कि बरसात शुरू होने से पहले नाला सफाई कार्य पूरा कर लिया जाए लेकिन ईओ ने लापरवाही करते हुए डीएम को झूठी रिपोर्ट दे डाली की उनका कार्य पूरा करा लिया गया। जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही थी। कार्यवाही होते देख ईओ ने नाला सफाई कार्य शुरू कर दिया है। लेकिन मामला काफी तूल पकड़ चुका हैं। चेयरमैन ने बताया कि अब कार्यवाही होती है या खाना पूर्ति अब ये देखने का विषय है।