सादाबाद/हाथरस, जन सामना संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के कस्बा स्थित जवाहर बाजार की जगदीश मार्केट में आज एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने व उसकी कमरे के बाहर गाटर पर लाश लटकी मिलने से भारी सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर तत्काल कोतवाली प्रभारी दलबल सहित पहुंच गए। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है। वहीं मृतक के परिजनों द्वारा युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है तथा युवक की गर्दन और पीठ पर चोट जैसे निशान भी बताये जाते हैं।
कोतवाली क्षेत्र के कस्बा स्थित जगदीश मार्केट निवासी राकेश गौतम का करीब 22 वर्ष पुत्र गोपाल गौतम कल शाम लगभग 8 बजे घर से बाहर जाने की कह कर गया था, लेकिन वह देर रात तक जब घर वापस नहीं पहुंचा तो परिजनों को उसकी चिंता हुई और उसकी तलाश की गई। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। वहीं परिजनों द्वारा समस्त संभावित स्थानों व उसके दोस्तों को भी फोन कर उसके बारे में पता किया गया, लेकिन उसकी कोई भी जानकारी नहीं मिली तथा आज सुबह घर के पास ही दूसरे कमरे में रह रहे अन्य परिजनों ने देखा कि गोपाल गौतम की लाश कमरे के बाहर एक गाटर पर फांसी के फंदे पर लटकी हुई है। यह देखकर परिजनों के होश उड़ गए तथा भारी चीख-पुकार मच गई। वहीं चीख पुकार सुनकर मौके पर तमाम लोगों की भीड़ जुट गई तथा घटना की सूचना मिलने पर सीओ योगेश कुमार, कोतवाली प्रभारी डीके सिसोदिया, क्राइम निरीक्षक वेदपाल सिंह, कस्बा इंचार्ज डिप्टी सिंह तत्काल मौके पर पहुंच गए और पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर फंदे से नीचे उतार कर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है।
बताया जाता है उक्त युवक की मौत को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं और परिजनों द्वारा युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है। जबकि कोतवाली पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि हत्या है कि आत्महत्या और पुलिस अपनी छानबीन में जुट गई है।