Wednesday, April 30, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कांग्रेस ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

कांग्रेस ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल के नेता वकार खालिक के नेतृत्व में जाटवपुरी चैराहे पर हस्ताक्षर अभियान चलाकर डा. कफील खान की रिहाई की मांग की गई। कार्यक्रम में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष साजिद बेग ने कहा डा. कफील की यही गलती थी, कि वे गरीबों, बेसहारा की आवाज बन कर लगातार समाज के लिए खड़े थे। ये कैसा अन्याय है, कि उस जैसे जनसेवक के लिए सरकार थाली और दिया जलाने के बजाय जेल में डाल देती है। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष आजम इरफान एवं सेवादल अध्यक्ष नूरुलहुदा लाला राईन ने कहा कि इस सरकार में बेगुनाह लोगो को जेल में डाला जा रहा है। प्रदेश की जनता आने वाले समय में इसका मुँह तोड़ जवाब देंगी। हस्ताक्षर अभियान में कासिम, हनीफ एडवोकेट, हमद बेग, अजीजुल्लाह खाँन, नूरुलहुदा अली, शिवम शर्मा आदि मौजूद रहे।