Tuesday, April 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बीडीएम कॉलेज में किया उपजिलाधिकारी ने वृक्षारोपण

बीडीएम कॉलेज में किया उपजिलाधिकारी ने वृक्षारोपण

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। बीडीएम गल्र्स इंटर कॉलेज में श्रीवासुदेव फाउंडेशन द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में एसडीएम देवेन्द्र सिंह, समाजसेवी डॉ अजय कुमार आहूजा, बीडीएम इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल सुहालिया परवीन रही। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी देवेंद्र पाल सिंह ने कहा कि पेड़ों से हमें शुद्ध वायु मिलती है। लोगों को वृक्षारोपणके साथ ही उनकी देखभाल करने का भी संकल्प लेना चाहिए। वृक्षारोपण कार्यक्रम में फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह, समाजसेवी हरिचरण सिंह चन्नी, सोनी गंभीर, मोहन यादव, कृष्णकांत, सुमित यादव, भोला यादव, वरुण गौड, सुदीप शर्मा, सहायक लिपिक पंकज शर्मा समेत स्कूल के कर्मचारी भी मौजूद रहे।