Wednesday, April 30, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कृषि विभाग अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

कृषि विभाग अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

कौशाम्बी, विकास सिंह। कौशाम्बी समर्थ किसान पार्टी जिलाध्यक्ष प्रेमचंद केशरवानी ने उप कृषि निदेशक को सौपा ज्ञापन में किसानों को शत प्रतिशत उचित सम्मान निधि देने की मांग की है। जनपद के प्रमुख बाजारों में बिक रही नकली अधिक मूल्य की खाद बीज की छापा मारी हो।किसानों को अनुदान में प्रदान किये गए उन्नतसील बीज के वितरण में स्थलीय जाँच हो।आत्मा योजना के अन्तर्गत कराए जा रहे, कृषि कार्य की स्थलिया जाच कराए जाए, साथ ही मृद परीक्षण एवम कृषि यंत्रों के वितरण में की जा रही, अनियमित पर कार्यवाही की जाए।
इस अवसर पर जयदीप सिंह, रवि केशरवानी, पंकज सिंह, मन्नू यादव, मो0 हासन, राजू सोनी आदि पार्टी के कार्यकर्ता लोग मौजूद रहे।