Wednesday, April 30, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » संजीत के घर परिजनों से मिलने पहुँची किन्नर सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष

संजीत के घर परिजनों से मिलने पहुँची किन्नर सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष

कानपुर नगर, धर्मेन्द्र रावत। कानपुर संजीत अपहरण हत्या मामले में संजीत के घर परिजनों से मिलने पहुँची किन्नर सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष काजल किरन। परिजनों को दी 50 हजार की आर्थिक मदद, काजल किरन ने कहा कि सरकार पीड़ित परिवार मदद करें, सरकार अगर पीछे हटे, कह दे की हम कुछ नहीं कर सकते तो मै दूंगी पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये और नौकरी, हम और मेरा समाज सक्षम हैं। सरकार से गुजारिश है कि पीड़ित परिवार की हर संभव मद्द करें।