Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पट्टे की जमीन पर जबरन दफनाए जा रहे मवेशी

पट्टे की जमीन पर जबरन दफनाए जा रहे मवेशी

कौशाम्बी, विकास सिंह। ग्रामीण क्षेत्र में गरीब असहाय लोगों को जीवन यापन करने के उद्देश्य से भूमि के पट्टे पर दबंगों की नजर पड़ गई है। यही वजह है कि गरीबों के पट्टे की जमीनों पर जबरन कब्जा कर लिया जाता है। पट्टे की भूमि पर मवेशियों की मौत होने पर उन्हें दभनाया जा रहा है मामला सरसावा ब्लॉक के पूरब शरीरा गांव का है आरोप है कि गौशाला में भूख और इलाज से प्रभावित मवेशियों की मौत हो रही है। जो कि पूरब शरीरा में दामाद का पूरा में रह रहे। नथन सरोज की पट्टे की जमीन नागचोरी का पूरा में है। जिसमे उसने मत्स्य पालन का काम करा रखा है। उसका आरोप है कि गौशाला में मर रहे मवेशियों को प्रधानपति के द्वारा जबरन दफनाया जा रहा है। विरोध करने पर प्रधानपति गाली-गलौज मार-पीट पर उतारू हो जाता है। उसका कहना है कि अगर अभी यहाँ खुदाई की जाए तो लगभग 100 मवेशियों के कंकाल बरामद होंगे।

इसको लेके प्रधानपति के खिलाफ थाना में तहरीर भी दी गई है। लेकिन पुलिस भी इस मामले पर कार्यवाही न करके पल्ला झाड़ते नजर आती है। सत्ता की हनक पर बौखलाए प्रधानपति पर क्यों नहीं की जा रही कार्यवाही।