शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र सविता। आज दिन मंगलवार को विश्व प्रकृति सरंक्षण दिवस के अवसर पर टिकरी निवासी, अंतरराष्ट्रीय गांधी पर्यावरण योद्धा पुरस्कार से सम्मानित आकांक्षा सिंह (शिखा सिंह) ने पौधा रोपित किये अपने गांव के साथ – साथ वो अपने ससुराल को भी हरा-भरा कर रही है। उनका एक ही लक्ष्य है जीवन का की वो चाहें जहाँ भी रहेगी अपनी धरा को हरियाली से परिपूर्ण करती रहेगी। उनकी सभी से एक ही अपील है की सभी लोग ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाये और अपने पर्यावरण को अशुद्ध होने से बचाये। अगर हम ऐसा नहीं करेंगे तो आने वाले समय में हम सभी को कोरोना से भी बड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। आज कोरोना की वजह से मास्क के बिना हम बाहर निकल नहीं सकते हमारे जीवन का वो भी एक हिस्सा बन चुका है। अगर पर्यावरण के प्रति हम लोग जागरूक नहीं हुए तो आने वाले समय में मास्क की तरह आक्सीजन सिलेंडर हम सभी को लेके चलना पड़ेगा। कोरोना हम सभी को नसीहत दे रहा है ताकि आने वाले समय में पर्यावरण प्रदूषित होने से जो संकट उत्पन्न हो उसके लिये हम सभी लोग अभी से सचेत हो जाये।
Home » मुख्य समाचार » अंतरराष्ट्रीय गांधी पर्यावरण योद्धा पुरस्कार से सम्मानित आकांक्षा सिंह ने पौधा रोपित किये