हाथरस, नीरज चक्रपाणि। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण काल में आम लोग जहां परेशान हैं। वहीं कोरोना का कहर धीरे धीरे जारी हैं। और स्वास्थ्य विभाग को बीती रात्रि को कोरोना संक्रमण के सैम्पलों की 734 की रिपोर्ट मिली है, और इन रिपोर्टों में 5 नए मरीज फिर से संक्रमित मिल गए हैं। जबकि 729 लोग निगेटिव निकले हैं।
जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग को बीती रात्रि को सभी सरकारी और प्राइवेट पैथोलॉजी लैब से कोरोना के कुल 734 सैंपलों की रिपोर्ट मिली है। और इस रिपोर्ट में 729 लोग जहां निगेटिव निकले हैं। वहीं 5 नए मरीज पॉजिटिव भी मिले हैं। और इन पाॅजिटिव मिले केशों में एक डीपीआरओ कार्यालय में अटैच ग्राम पंचायत अधिकारी भी पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि सहपऊ क्षेत्र की एक गर्भवती महिला तथा सिकन्द्राराऊ क्षेत्र के गांव टिकरी खुर्द निवासी एक 22 वर्षीय युवक एवं मुरसान क्षेत्र के गांव जटोई निवासी एक 34 वर्षीय युवक तथा तहसील सासनी क्षेत्र के गांव सठिया निवासी एक 74 वर्षीय वृद्ध कोरोना पाॅजिटिव निकले हैं। सिकन्द्राराऊ क्षेत्र के टिकरी खुर्द निवासी युवक पिछले कई सालों से नोएडा में ही रहकर अपनी नौकरी करता था। स्वास्थ विभाग द्वारा कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों को एल-1 हॉस्पिटल मुरसान में उपचार हेतु भिजवाया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा पॉजिटिव पाए गए लोगों के परिजनों आदि के सैंपल लेकर जांच को भिजवाये गए हैं। इन लोगों के प्रति गाइडलाइन के मुताबिक आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।