हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना क्षेत्र के गांव नगला देवराय में बीती रात्रि को एक मंदिर की जगह के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर संघर्ष हो गया। जिसमें लाठी डंडा आदि जमकर चले और करीब 5 लोग घायल हो गए। उक्त घटना की सूचना पाकर मौके पर जहां कोतवाली पुलिस पहुंच गई। वहीं सिकंदराराऊ एसडीएम एवं सीओ मौके पर पहुंच गए और मौके पर शांति व्यवस्था को कायम किया। घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज करा दी गई है।
थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए रामखिलाड़ी पुत्र विद्याराम ने कहा है कि वह बीती रात्रि को अपने घर पर बैठा था तभी उसके गांव के ही नामजद लोग लाठी, डंडा, सरिया लेकर उसके घर आ गए और उसे जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए गाली गलौज करने लगे और उसने जब गाली देने से मना किया तो उक्त लोगों ने उसके साथ मारपीट कर दी तथा उसे बचाने के लिए जब उसके परिजन आए तो उन्होंने उसके परिजनों व भाई रामस्नेही व उसके माता-पिता से भी मारपीट कर दी और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को देखकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई और नामजद लोग धमकी देकर भाग गए।
रिपोर्ट में रहीसपाल पुत्र मोकमसिंह ठाकुर, चरणसिंह, राकेश, वीरपाल पुत्रगण़ पन्नालाल, बबलू पुत्र राजपाल, शिवकुमार पुत्र नरोत्तमसिंह समस्त निवासीगण ग्राम नगला देवराय को नामजद किया गया है। उक्त घटना की सूचना पाकर मौके पर एसडीएम सिकंद्राराऊ विजय कुमार शर्मा एवं सीओ सुरेन्द्र कुमार मौके पर पहुंच गए और उन्होंने शांति व्यवस्था कायम करते हुए घटना की पूरी जानकारी ली।
उक्त संबंध में पुलिस कप्तान विक्रम वीर का कहना है कि बीती रात्रि को लगभग 11 बजे दो पक्षों में जमीन विवाद को लेकर झगड़ा हो गया था। जिसमें एक पक्ष की ओर से मुकदमा दर्ज कर एक नामजद की गिरफ्तारी की गई है और मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा मौके पर एसडीएम व सीओ मौजूद हैं और कानून-व्यवस्था दुरुस्त है।