Friday, November 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भाजपा नेता व साथियों पर चौथ मांगने का आरोप: रिपोर्ट दर्ज

भाजपा नेता व साथियों पर चौथ मांगने का आरोप: रिपोर्ट दर्ज

मेरे खिलाफ रिपोर्ट गलतःसार्वजनिक करें-रामवीर सिंह
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कोतवाली सदर में भाजपा नेता एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रामवीर सिंह भैयाजी सहित दो नामजदों पर गाली गलौज करने व जान से मारने की धमकी देने तथा चौथ  मांगने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, और उक्त रिपोर्ट के बाद पूरा मामला शहर में भारी चर्चाओं में है। वहीं रिपोर्ट में नामजद भाजपा नेता ने उक्त मामले को साजिशन बताते हुये निराधार बताया है। घटना की कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए अशोक कुमार रावत पुत्र मुन्नालाल रावत निवासी कमला बाजार सासनी गेट ने कहा है, कि उन्होंने लाल वाला पेच चावड़ गेट स्थित भूमि का क्रय अजय पालीवाल व मनोज टालीवाल से पर्याप्त प्रतिफल अदा करते पट्टेदारी अधिकारों को अर्जित किया है और कब्जा प्राप्त किया है। रिपोर्ट में कहा गया है, कि 26 जुलाई की शाम को भाजपा नेता रामवीर सिंह भैयाजी निवासी नवीपुर ने उनके छोटे भाई संजीव रावत के फोन पर फोन कर कहा कि जो जमीन उन्होंने खरीदी है उसका किरायानामा मैंने अजय टालीवाल से करा रखा था। उसने खाली करने के केवल 4 लाख रूपये दिये हैं और तुम मुझसे बात करो।
अशोक रावत ने कहा है कि इस पर उनके भाई ने अनभिज्ञता जताई। रिपोर्ट में कहा गया है। कि इसके बाद भाजपा नेता रात्रि को 9 बजे अपने साथी रवि चौहान निवासी रमनपुर एवं 4-5 अन्य लोगों को लेकर उक्त मेरी क्रय शुदा जमीन पर आ गए और जब मैं वहां अपने मजदूर का हिसाब करके निकलने ही वाला था तो मुझे रोक कर कहा कि मैंने तेरे भाई को फोन किया था। कि अजय टालीवाल ने केवल 4 लाख दिए थे जो कि बहुत कम हैं। मुझे 16 लाख रुपए और चाहिए। तूने 2 करोड़ रूपये अजय टालीवाल को दिए हैं तो मुझे कम से कम 20 लाख रूपये दे। रिपोर्ट में अशोक रावत ने कहा है कि इस पर भाजपा नेता ने उनसे कहा कि तुम न तो किराएदार थे और न ही तुम्हारा कब्जा था। सारे दस्तावेज देखने के बाद ही मैंने जमीन का बैनामा कराया है। इस पर नामजद लोग गाली गलौज करने लगे और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगे। भाजपा नेता ने कहा कि उनकी सरकार है और भाजपा से चुनाव लड़ चुके हैं। इसके बाद इन लोगों ने अवैध तमंचे व राइफल निकाल ली। रिपोर्ट में कहा गया है कि जब उन्होंने शोर मचाया तो अन्य लोग आ गए, और यह लोग धमकी देकर चले गए। कोतवाली पुलिस ने उक्त मामले को विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। भाजपा नेता व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रामवीर सिंह भैयाजी का कहना है। कि उक्त जमीन पर वह वर्ष 2014 से किराएदार हैं तथा कुछ अन्य लोग भी किराएदार हैं और यह जमीन ट्रस्ट की जमीन है। इस जमीन का बैनामा नहीं हो सकता। कुछ लोगों ने इस जमीन पर कब्जा कर लिया और अब इन लोगों ने मेरे खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दी है। साथ ही उन्होंने फोन करने की ऑडियो को भी सार्वजनिक किए जाने की मांग की है।