Wednesday, April 30, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एसडीएम ने नहीं सुनी ग्राम प्रधान के गांव विकास कार्यों की शिकायत

एसडीएम ने नहीं सुनी ग्राम प्रधान के गांव विकास कार्यों की शिकायत

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। गांव सांदलपुर के ग्राम प्रधान ने गांव में हो रहे अवैध कब्जे की शिकायत एसडीएम हरीशंकर यादव से की तो एसडीएम ने ग्राम प्रधान की शिकायत सुनने के बजाए ऑफिस से फटकार लगाकर भगा दिया। ग्राम प्रधान अब अपनी शिकायत को लेकर अफसरों के चक्कर लगा रहा है। वहीं भाजपाई उसके सहयोग में उतर आए है। गांव सांदलपुर के ग्राम प्रधान ने बताया कि उसने 16 जुलाई को एसडीएम से शिकायत की थी कि उसके गांव में गाटा संख्या- 222/.050 हरिजन आवादी का गाटा संख्या 223/.012 है. खाद के गड्ढा है, जिनकी पैमाइश कई बार करा दी गई है। मगर नामजदों ने इस जगह पर कब्जा कर लिया है, विरोध करने पर झगडने को तैयार हो जाते हैं इस शिकायत पर एसडीएम ने एसएचओ को जांचकर अतिक्रमण हटाए जाने की निर्देश दिए। मगर पुलिस और लेखपाल मौके पर नहीं पहुंचे तो ग्राम प्रधान फिर से शिकायत करने एसडीएम के पास पहुंचा तो एसडीएम ने उसके साथ अभद्रता कर ऑफिस से भगा दिया। इसकी शिकायत ग्राम प्रधान ने हाथरस भी उच्चाधिकारियों से की तो उसकी कोई सुनवाई नहीं की गई। दबंगो का कब्जा बदस्तूर जारी है। डीएम से शिकायत करने के बाद जब ग्राम प्रधान एसडीएम से पुनः शिकायत के बारे में कहने गया तो उसे एसडीएम के कोप का सामना करना पडा। एसडीएम ने ग्राम प्रधान को ऑफिस से बाहर निकाल दिया। इसकी शिकायत ग्राम प्रधान ने भाजपा क वरिष्ठ पदाधिकारियों और प्रधानों से की तो भाजपा पदाधिकारी एसडीएम से मिलने गये, जब एसडीएम अपने ऑफिस में नहीं मिले तो भाजपा पदाधिकारियों ने फोन से संपर्क कर एसडीएम से इस बावत बात करनी चाही तो एसडीएम ने कहा कि जिंदा रहा तो कल मिलूंगा। वहीं फोन पर भाजपाईयों तथा ग्राम प्रधान की शिकायत के बारे में एसडीएम से इस मामले की बात की गई तो एसडीएम ने कहा कि उनको नहीं पता है। ग्राम प्रधान दबंगों द्वारा कब्जा की गई जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए अफसरों ओर नेताओं के चक्कर लगा रहा है।