फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। डा. काफिल की रिहाई की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने अल्पसंख्यक प्रदेश सचिव मुहम्मद उमर फारूक के नेतृत्व में गुरूवार को जाटवपुरी चैराहे पर हस्ताक्षर अभियान चलाकर प्रदेश सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया।
पीसीसी सदस्य रामनिवास यादव एवं आईसीसी सदस्य सुबूर अली ने कहा कि देश व प्रदेश की सरकार जाति और धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का काम कर रही है। जिसके चलते निस्वार्थ सेवा करने वाले डा. काफिल अहमद को निर्दोष होते हुए भी जेल में डाल रखा है। उमर फारूक ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा देशवासियों को समर्पित होकर संघर्ष किया। भाजपा जातिवाद के नाम पर लोगों को परेशान कर रही है। इस दौरान मु0 आजम वारसी, बकार अहमद, मु. मोहसिन, रिजवान, मंसूरी, लल्ला भाई, इमरान, पिकी सिद्वदीकी आदि मौजूद रहे।