Friday, November 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सट्टेबाज को गिरफ्तार कर भेजा जेल

सट्टेबाज को गिरफ्तार कर भेजा जेल

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। कोतवाली ने गांव निनामई गांव निनामई की पुलिया के निकट से सट्टे की खाईबाडी कर रहे सटोरिया को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस ने उसके कब्जे से सट्टा पर्ची और नगदी बरामद की है।एस आई हरीश राजपूत ने सट्टे की पर्ची और 2000 रुपये सहित दबोचा है । पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा है। पुलिस चौकी खंडेलवाल इंचार्ज एसआई हरीश राजपूत के अनुसार गांव निनामई में सट्टेबाजी के खेल की सूचना काफी दिनों से मिल रही थी। जिसकी जानकारीउन्होंने एसएचओ अश्वनी कौशिक को दी तो एसएचओ ने सट्टा खब्बाल को पकडने के लिए मुखबिरों और पुलिस का जाल बिछा दिया,और एसआई ने पीछा करना शुरू कर दिया। तभी एसआई को रात  में सूचना मिली कि सट्टे की खाईबाडी कर रहा शेखर पुत्र महीपाल निवासी जलालपुर निनामई की पुलिया पर सट्टे की पर्ची और पैसा इकठ्ठा कर रहा है। एसआई ने अपने हमराह कांस्टेबल सचिन और अक्षय के साथ घेराबंदी के साथ छापेमारी कर सटोरिया को पकड लिया और कोतवाली ले आए। जहां उसकी जामा तलाशी में दो हजार रूपये नगद और सट्टा पर्ची बरामद की गई। पुलिस ने सट्टा अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा है।