Wednesday, April 30, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रवि चौहान के खिलाफ रिपोर्ट गलत-करणी सेना

रवि चौहान के खिलाफ रिपोर्ट गलत-करणी सेना

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शहर के प्रमुख युवा समाजसेवी रवि चौहान भट्टा वालों के खिलाफ गत दिनों कोतवाली सदर में चौथ प्रकरण को लेकर उनके विरुद्ध दर्ज कराई गई रिपोर्ट से उनके तमाम समर्थकों व शुभचिंतकों में रोष व्याप्त है और आज करणी सेना के पदाधिकारी व कार्यकर्ता युवा समाजसेवी रवि चौहान से मिले और कहा कि वह हर समय उनके साथ हैं।
करणी सेना की टीम आज युवा समाजसेवी ठाकुर रवि चौहान भट्टा वालों से मिले और कहा कि जो व्यक्ति बिना किसी स्वार्थ व लालच के लाखों रुपए खर्च कर जन सेवा करता है और पूरे लाॅकडाउन में भी लाखों रुपए खर्च कर पूरे शहर की प्रत्येक गली, मोहल्ले को सैनेटाइज कराया और गरीब लोगों को भोजन एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया और ऐसे व्यक्ति के खिलाफ चैथ मांगने के आरोप लगाना कहीं से भी उचित नहीं है। करणी सेना के पदाधिकारियों ने कहा कि वह न्याय के लिए उनके साथ हैं। उनसे मिलने वालों में जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र टाइगर, जिला उपाध्यक्ष अक्षय ठाकुर, जिला सचिव गौरव ठाकुर, हसायन ब्लॉक अध्यक्ष चमन पौरुष, दीपू ठाकुर, रिशभ पौरुष आदि थे।