सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। गो तस्करों का काम धुमक्कड राजस्थानी कट्टीघर तक पहुंचाने की अहम भूमिका निभाते है। गायों को एकत्र कर कट्टघरों में बेचकर अच्छा मुनाफा कमाते है। ऐसे गोतस्करों से सैकड़ो की तादाद में गौवशों को पुलिस की मदद से गौभक्तों ने छुडवाकर अस्थाई रूप से बनाई गई गौशाला पराग डेयरी में पहुचाई गई। गोवंश प्रकोष्ठ भाजपा नेता शिवशंकर गुलाठी ने बताया कि यह राजस्थानी कुछ गायों को लेकर प्रदेश में आते है। और ग्रामीणों द्वारा छोडी गई गायों को अपने गोवंश के साथ मिलाकर उन्हें कट्टीघर में बेच देते है। और अच्छी कमाई कर रहे है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार की सूचना उन्हें सिकन्द्राराऊ की ओर से अपने वाले गोवंश के बारे में मिली तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से पुलिस तथा लोगों की मदद से सासनी में गोवं पकडवा लिए। जिसमें काफी गोवंश पालने वालों लिखित में दिए और बाकी बचे गौवश आज जिला प्रशासन ने पराग डेयरी में बनाई गई गौशाला में 80 गौवशों को सड़क मार्ग से पैदल गौ भक्तों द्वारा भेजा गया, सिकन्दराराऊ से पैदल गौवशों को लाने वाले सभी गौ भक्तों का पराग गौशाला सासनी में स्वागत भी किया गया, इस दौरान कृष्णा यादव, हरिओम यादव, अतुल यादव, अवदेश यादव, सोनू यादव, अमन गुप्ता, शिव शंकर गुलाटी , विजय चौहान भट्टा वाले, डां हीरालाल, दीपक, योगशास्त्र कुमार आदि लोग मोजूद थे।