Wednesday, April 30, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » घायल पति का ठेकेदार नहीं करा रहा उपचार

घायल पति का ठेकेदार नहीं करा रहा उपचार

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। नगला सिंह के एक युवक का टैक्टर से गिरने के कारण पैर टूट जाने के बाद उपचार न कराने पर पीडित की पत्नी ने कोतवाली में ठेकेदार के खिलाफ शिकायत की है।अपनी शिकायत में नगला सिंह निवासी रामखिलाडी के पुत्र राजू की पत्नी राधा ने कहा है, कि गांव का ही ठेकेदार उसके पति केा लेंटर डलवाने के लिए 24 जनवरी 2020 को अपने साथ ले गया था। जहां उसने राजू को टैक्टर पर बैठाकर लापरवाही से ट्रैक्टर चलाया, जिससे उसका पति टैक्टर से गिरकर घायल हो गया।इसी बीच राकेश मौके से भाग गया। किसी प्रकार ग्रामीण उसे अस्पताल ले गये। जहां उपचार में काफी रूपया खर्च हो गया। इसकी शिकायत करने पर राकेश ने पहले से उपचार कराने का आश्वान दिया फिर मना कर दी। इससे आहत राकेश की पत्नी ने कोतवाली में तहरीर देते हुए राकेश से उपचार कराने की मांग की है।