सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। मेरी उड़ान ऑनलाइन प्रतियोगिता में माॅडल प्राईमरी स्कूल बसईं काजी के दो बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में अपना परचम लहरा दिया।
बता दें कि कोरोना वायरस के प्रकोप को लेकर भारी सतर्कता बरती जा रही है। इसके चलते मेरी उडान ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में सासनी से बसंई काजी के माॅडल प्राईमरी विद्यालय से मोहित कुमार कक्षा छह ने मेरा गांव निबंध प्रतियेागिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया तो सत्येन्द्र कुमार ने चित्रकला में चैथा स्थान प्राप्त किया। दोनो बच्चों की तैयारी प्रधानाध्यापिका मीना कुमारी ने स्वयं गांव जाकर व मोबाइल फोन के जरिए ऑनलाइन कराई। बच्चों की इस जीत से परिजनों के साथ ग्रामीणों में भी खुशी का माहौल है।