सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। इस बार ईद और रक्षाबंधन दोनों ही त्यौहार एक साथ हैं जिसके लिए लोगों ने पहले से ही खरीदारी शुरू कर दी हैं बाजार में एक ओर ईद की और दूसरी ओर रक्षा बंधन की खरीदारी ने बाजार में गंगा जमुनी तहजीब को जन्म दे दिया हैं यहां सभी त्यौहारों को मद्देनजर रखते हुए खरीदारी कर रहे है।
कोरोना वायरस की महामारी के के चलते मात्र एक दिन के आगे पीछे दोनों त्यौहार मनाए जायेंगे। इस ओर सरकार ने लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाए रखने तथा कम से कम आपस में मिलने की अपील की है, साथ ही सेनेटाइजर फेस मास्क एवं स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने की अपील की है। एक ओर तो ईद पर कुर्बानी तो दूसरी ओर मीठी सेवईंया और पकवानों का लुफ्त उठाया जाएगा। यह सब अपने-अपने तरीके से प्रयोग में लायेंगें। बाजरों में इस खरीददारी को लेकर काफी भीड़ और लोगों में उत्साह है। क्योंकि शनिवार को ईद और इतवार को रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया जाएगा। जिससे बाजारों में भीउ का उमडना स्वाभाविक है। दूसरी ओर कोरोना वायरस को लेकर पुलिस व प्रशासन काफी अलर्ट हैं जहां एक ओर नमाज घरों में पढी जाएगी वहीं बहने भी अपने भाईयों को राखी घरों में बांधकर त्यौहार की रस्म अदा करेंगी। बाजारों में मिठाईयों की दुकानों को दुल्हन की तरह सजाया गया हैं तो वहीं कुर्बानी के लिए बकरों की हाट लगाई गई। दूसरी ओर कपडों की दुकानों पर भी काफी भीड होनी थी। कुछ बहनों द्वारा गहनों की खरीददारी के साथ भाईयों के लिए सोने और चांदी की राखी खरीदी गई। मगर यह चलन सोने और चांदी में अधिक उछाल होने के कारण थोडा कम उत्साह दिखाई दिया। मगर बरसात होने के कारण यह भीड कम दिखाई दी। इस बार ईदगाहों में नमाज अता नहीं की जाएगी। इसके लिए पुलिस एवं प्रशासन ने पूरी तैयारियों के साथ शहर में गश्त और पिकेट बैठाई है। साथ ही मुस्लिमों से घरों में नमाज पढने तथा हिंदुओं से घरों में ही रहकर त्यौहार मनाने की अपील की है। यदि सरकारी फरमान पर अमल नहीं किया तो कार्रवाई की जाएगी।