शिकोहबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। वैश्विक कोरोना महामारी के चलते अनलाॅक-3 के नियमों का पालन कराने एवं त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए शुक्रवार को अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा अजय आनंद, एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने पुलिस प्रशासन के साथ सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए शहर के विभिन्न मार्गो से फ्लैग मार्च किया। उन्होंने आम जनमानस से साप्ताहिक लाॅकडाउन में दुकानों को बंद रखने एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील की। साथ ही लोगों की समस्याएं सुन उनका निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया।
शुक्रवार एडीजी अजय आनंद ने एसएसपी सचिन्द्र पटेल, एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्र, एसपी ग्रामीण राजेश कुमार चौरसिया, सीओ सिटी डा. अरूण कुमार ने सभी थाना प्रभारी उत्तर, दक्षिण, रसूलपुर एवं रामगढ़ के संग मय पुलिस बल के साथ मुस्लिम आबादी क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगो को सुरक्षा का एहसास कराया। साथ ही कोविड-19 से बचाव हेतु आम जनमानस को जागरूक करते हुए कहा कि आप सभी सरकार की गाइड लाइन का पालन करें। जिससे कोरोना संक्रमण को कम किया जा सके। उन्होंने मुस्लिम भाईयों को ईद का त्यौहार आपसी भाईचारे के साथ सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए मानने की अपील की। वहीं एसएसपी के निर्देशन में सिटी मजिस्ट्रेट कुंवर पंकज सिंह, एसपी सिटी, सीओ सिंटी एवं प्रभारी निरीक्षक रसूलपुर के संग मय पुलिस बल के साथ थाना रसूलुपर से मेन बाजार होते हुए फ्लैग मार्च निकाला गया। जिसमें आमजनमानस की समस्याओं को सुन मौके पर निस्तारण कराया। साथ ही कोरोना वायरस से बचाव हेतु मास्क व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने एवं साप्ताहिक लाॅकडाउन बंदी का पूर्णः पालन करने के निर्देश दिए। शिकोहाबाद नगर मे उप जिलाधिकारी देवेन्द्र सिह, क्षेत्राधिकारी इंदु प्रभा तथा थाना प्रभारी सुनील कुमार तोमर सहित मय पुलिस के जवान संग फ्लैग मार्च किया और लोगों से मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने व शान्ती सद्भावना से त्योहारों को मनाने की अपील की। फ्लैग मार्च कोतवाली से प्रारंभ होकर दोनों बाजारों पक्का तालाब, कटरा बाजार, एटा तिराहा, मैनपुरी तिरहा, रुकनपुर, गढैया, पडाव मोहल्ला, बड़ा बाजार, स्टेट बैंक चैराहा, नारायण तिराहा, तहसील तिराहा होते हुए थाना पर आकर समाप्त हुआ।