Tuesday, April 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की बैठक

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की बैठक

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की बैठक एम.एस एकेडमी में मयंक भटनागर की अध्यक्षता में आहूत की गई। जिसमें जिले के 125 स्कूल संचालकों ने प्रतिभाग कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
गुरूवार को आयोजित बैठक में एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सभी सदस्यों की आवश्यक समस्याओं को सुनते हुए कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए। जिसमें शहर इकाइयों का गठन करने का निर्णय लिया। जिसका निर्वाचन 4 अगस्त को एमएस एकेडमी रहना में होगा। जिसका दायित्व होगा कि वार्ड की इकाइयों का गठन कर जिला कार्यकारिणी को अवगत कराएं। साथ ही शासन के आदेश अनुसार ऑनलाइन क्लासेस चलाई जा रही है। पंरतु अभिभावक जो भी फीस दे रहे है इसका प्रतिशत बहुत कम है। और किसी-किसी विद्यालय में ना के बराबर फीस आयी है। जिसके कारण शिक्षकों को वेतन देने में अब स्कूल संचालक समस्या का सामना कर रहे हैं। उन्होंने बिजली, पानी के बिल, गाड़ियों की ईएमआई, बिल्डिंग की ईएमआई को सरकार द्वारा माफ करने की मांग की है। एसोसिएशन के द्वारा निर्धारित नियमावली के अनुरूप ही प्रवेश करने होंगे। जिसमें स्थानांतरण प्रमाण पत्र एवं पूर्व विद्यालयों से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना अति आवश्यक होगा। उपरोक्त निर्णय सभी स्कूल संचालकों की सहमति से लिया गया है। बैठक में नंदिनी यादव, मनीष द्विवेदी, डॉ संजीव आहूजा, रूबल मल्होत्रा, चिरागउद्दीन, आशीष शर्मा, मनीष शर्मा, सौरभ लहरी, जोगिंदर सिंह, अतुल यादव, ओम प्रकाश शर्मा, सुनील शर्मा, पवन गौतम, सुनील शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, विवेक जोशी, सचिन जोशी, पावन शर्मा आदि मौजूद रहे।