फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर आयुक्त विजय कुमार ने आगामी ईद एवं रक्षाबंधन के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए शहर में सफाई, जल निकासी पेयजल आपूर्ति, पैच वर्क एवं मार्ग प्रकाश व्यवस्था से संबंधित समस्त व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराए जाने हेतु स्वास्थ्य विभाग, जलकल विभाग एवं निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने ईद एवं रक्षाबंधन के पर्व पर प्रातः सुबह ही साफ सफाई कार्य प्रारंभ कराए जाने एवं समय से कूड़ा उठान सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश समस्त स्वच्छता निरीक्षक को दिए। साथ ही अपने-अपने क्षेत्रों में स्वयं भ्रमण करें एवं ईद पर मस्जिदों के आसपास व मुख्य चौराहों सर्विस रोड राष्ट्रीय राजमार्ग पर उच्च कोटि की सफाई व्यवस्था चूना छिड़काव कराए। वहीं रक्षाबंधन के त्यौहार पर भी उच्च कोटि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। जलकल विभाग के अधिकारियों को पर्याप्त पेयजल आपूर्ति की जाने के निर्देश दिए। निर्माण विभाग के अधिकारी अवर अभियंता, सहायक अभियंता अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण सुनिश्चित कर लें कि कहीं भी मुख्य मार्ग रोड पर मेन होल खुला ना रहे, लघु मरम्मत के कार्य निर्माण गैंग द्वारा पूर्ण करा दिए जाएं। जिससे कि त्यौहार पर किसी प्रकार की कोई समस्या आवागमन में आम जनमानस को ना होने पाए। रक्षाबंधन के त्यौहार पर कोई भी अधिकारी मुख्यालय नहीं छोड़ेगा एवं अपने-अपने फोन ऑन रखेंगे।