Tuesday, April 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » खाद्य विभाग की टीम ने की ताबड़तोड़ छापेमारी, मचा हड़कंप

खाद्य विभाग की टीम ने की ताबड़तोड़ छापेमारी, मचा हड़कंप

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। रक्षाबंधन का त्योहार नजदीक आते ही जिलाधिकारी के निर्देश पर खाद्य विभाग की टीम ने छापामार कार्यवाही तेज कर दी है। शिकोहाबाद क्षेत्र के रेलवे स्टेशन पर टीम द्वारा कई दुकानों पर छापेमारी की गई। अचानक हुई कार्यवाही से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी बीएस कुशवाह ने बताया कि जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह ने रक्षाबंधन के त्योहार को ध्यान में रखते हुए चेकिंग करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार को नगर के स्टेशन रोड पर मिठाई की दुकानो पर छापामार कार्यवाही की गई है। अचानक हुई कार्यवाही से दुकानदारों में अफरा-तफरी की स्थिति देखी गई। वही कुछ दुकानदार अपनी दुकान बंद कर भाग खड़े हुए। उन्होंने बताया कि जगदीश कुमार, सर्वेश कुमार स्टेशन रोड की दुकानों पर घेवर में गुणवत्ता सही नहीं पाई गई। जिसके चलते घेवर को नष्ट करा दिया गया। इसके अलावा मनोज कुमार, अमित कुमार, नीरज की दुकानों का भी निरीक्षण किया। तो वही कुछ दुकानदारो के मिठाई के सैम्पल भी भरे गए। उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी दी कि घेवर पर मलाई लगाकर ना बेचें, ग्राहक को मलाई अलग से दें। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि रक्षाबंधन के त्यौहार को देखते हुए मिलावट खोरों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। इस दौरान टीम में अरुण मिश्रा, रविभान सिंह आदि मौजूद रहे।