Tuesday, April 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तमंचे के बल पर युवती से किया दुराचार-रिपोर्ट दर्ज

तमंचे के बल पर युवती से किया दुराचार-रिपोर्ट दर्ज

सिरसागंज/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव अजरोई में छत पर सो रही युवती से गांव के ही युवक ने तमंचे के बल पर दुराचार किया। भागते वक्त दुराचारी का मोबाइल मौके पर गिर गया। जिसे पीड़िता ने अपनी शिकायत के साथ पुलिस को सौंप दिया है।
शिकायत में गांव अजरोई निवासी गुंजन पुत्री रघुवीर सिंह ने कहा है ,कि वह शुक्रवार की रात अपनी छत पर सो रही थी। उसके निकट वाली छत पर उसका भाईअपने परिवार के साथ सो रहा था। तभी रात करीब दो बजे नामजद ने उसे सोते हुए दबोच लिया और तमंचा सीने पर सटाकर चिल्लाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए उसके साथ दुराचार किया। किसी प्रकार दुराचारी से वह छूटी तो उसकी चीख निकल गई। चीख पुकार सुनकर पीडिता के भाई भाभी जाग गये। और उसके पास आए तो नामजद तमंचा तानकर जान से मारने की धमकी देते हुए पीडिता के चाचा के मकान में कूद गया। जहां उसके बाबा और भााई जाग गये, और नामजद को पकडने की कोशिश करने लगे तो नामजद अंधरे का लाभ उठााकर भाग गया। इस दौरान उसका मोबाइल मौके पर गिर गया। पीडिता ने अपने ही गांव के युवक के खिलाफ तहरीर देते हुए उसका मोबाइल पुलिस को सौंपा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।