कानपुर, स्वप्निल तिवारी। खुशी फाउंडेशन व एटूजेड इंडिया एनजीओ की तरफ से कोरोना महामारी के चलते शहर भर में सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। एटूजेड इंडिया की तरफ से विष्णुपुरी व पुराना कानपुर में घरों को सैनीटाइज किया गया।संस्था के सदस्यों द्वारा रोजाना सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है।इस मौके पर खुशी फाउंडेशन व एटूजेड इंडिया की प्रेसीडेंट नेहा सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव हेतु, सभी लोगों को जागरूक होना पड़ेगा।घरों से बाहर निकलने पर मास्क लगाना आवश्यक है। इसी के साथ लोगों को साफ सफाई का भी विशेष ध्यान रखना होगा। उन्होंने बताया कि खुशी फाउंडेशन व ए टू जेड इंडिया शहर के हर इलाके को सैनीटाइज करने का कार्य रोजाना कर रही है। इसके लिए संस्था के सदस्यों की टीमें रोज सुबह अलग.अलग इलाकों में रवाना की जाती हैं।