Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गणगौर शोभायात्रा से बिखरी भक्ति की छटा

गणगौर शोभायात्रा से बिखरी भक्ति की छटा

2017.03.31. 11 ssp neeraj 3हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कांस्यकार समाज द्वारा हर वर्ष निकाले जाने वाली दो दिवसीय शोभायात्रा के पहले दिन श्री गणगौर जी महाराज की 223 वीं शोभायात्रा शहर में धूमधाम से निकाली गई, । शोभायात्रा में काली, भूत प्रेतों की टोली, शिव-पर्वती की झांकी के अलावा भगवान गणगौर जी की भव्य झांकी दर्शकों में आकर्षण का केन्द्र बनी हुई थीं।
शोभायात्रा की शुरूआत कोठी बन्दरवन से वयोवृद्ध समाजसेवी होतीलाल भगत ने की। शोभायात्रा में मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय, पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि बासुदेव माहौर, महेशचन्द्र आर्य, रवि चैहान, सुनीत आर्य, अभिषेक रंजन आर्य आदि शामिल थे। मेला आयोजकों ने अतिथियों का जोरदार स्वागत किया। शोभायात्रा का शहर में जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया। शोभायात्रा जिस बाजार से निकली वहां पर दर्शकों की भीड़ लग गई। घर व दुकानों की छतों पर शोभायात्रा देखने वालों की भीड़ लगी रही। शोभायात्रा में दिल्ली, मैनपुरी, हापुड़, कोसी की राधाकृष्ण, मोरध्वज, राधाकृष्ण झूला, कुलदेव सहस्त्रार्जुन भगवान, राजस्थानी गरबा नृत्य, भगवान शंकर तान्डव नृत्य, हनुमान आदि की झांकियां दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच रही थीं। बैंडबाजों पर बज रहे भक्ति गीतों पर दर्शक नाचते गाते हुये साथ चल रहे थे। काली व भैरव के स्वरूप का प्रदर्शन भी आकर्षक था। शोभायात्रा सरक्यूलर रोड, चक्की बाजार, नयागंज, पत्थर बाजार, घंटाघर आदि बाजारों में धूमधाम से निकाली गई। जो अलीगढ़ रोड स्थित रामबाग इंटर कालेज पर पहुंच कर समाप्त हुई।
शोभायात्रा में मनोज वर्मा, सागरमल वर्मा, रमेशचन्द्र वर्मा, राजेन्द्र कुमार, ओमप्रकाश, देवेन्द्र वर्मा, गोपालदास भगत, मुन्नालाल वर्मा, मनीष कूलवाल, राजेन्द्र वर्मा, ओमप्रकाश वर्मा, देवेन्द्र वर्मा, रामसरन वर्मा, विशनचन्द्र वर्मा, पन्नालाल वर्मा, जगदीश वर्मा, दिलीप वर्मा, बबलू वर्मा, राम भगवान, सुशील वर्मा, सुरेशचन्द्र, राजाराम, यादराम, कैलाश कूलवाल, नरेश कुमार वर्मा, मुकेश वर्मा, गोपालदास वर्मा, ओमप्रकाश वर्मा मार्केट वाले, अरूण वर्मा, जगदीश प्रसाद स्वामी, रमेश कूलवाल, हिन्दू हैल्प लाइन के जिला प्रमुख महेश वर्मा आदि तमाम लोग शामिल थे।