Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्वच्छता की अलख जगाने को डीएम ने संभाली कमान

स्वच्छता की अलख जगाने को डीएम ने संभाली कमान

2017.04.01 12 ravijansaamnaशिकोहाबाद पहुंच किया स्वच्छता अभियान का शुभारम्भ
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जनसाधारण के बीच स्वच्छता की अलख जगाने के लिए सफाई अभियान की शुरुआत की। सुबह सबेरे शिकोहाबाद पहुंची जिलाधिकारी ने अधिकारियों संग अभियान को गति प्रदान की। इस दौरान उन्होंने लोगों से स्वच्छता अभियान से जुडने की अपील भी की। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने शनिवार नगर क्षेत्र शिकोहाबाद स्थित सुभाष चैराहे से तहसील चैराहे तक सफाई अभियान चलाकर सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान का शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी ने स्वयं रास्तों पर पड़ा कूड़ा -कचड़ा उठाया। उन्होने स्वच्छता को अभियान के रूप मे दैनिक जीवन मे उतारने का अनुरोध किया जिससे शहर साफ सुथरा दिखे। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर बताया कि जन साधारण के बीच स्वच्छता की अलख जगाने एवं जन-जन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यह विशेष सफाई अभियान चलाया गया है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगो को जागरूक करना है। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि स्वच्छता के द्वारा हम अपने स्वास्थ्य एवं पर्यावरण को बचा सकते है। उन्होंने लोगो से यह अपील भी कि वह गंदगी न फैलाये। उन्होंने कहा कि लोग कचरा एकत्रित करने के लिए डस्टबिन का उपयोग करें। नगर पालिका क्षेत्र मे कूड़ा कूड़ेदान मे ही डाले जिससे उसका निस्तारण हो सके और गंदगी को फैलने से रोका जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि लोग चुपके से अपने घरों का कूड़ा-कचरा बाहर फेंक देते है। जिससे गंदगी फैलती है। यदि वे अपने घरों का कचरा ठीक प्रकार से निस्तारित करें तो न केवल वह अपने शहर, अपने मोहल्ले को स्वच्छ रख पायेगे बल्कि साथ मे वह बीमारियों से बच पायेगे। कई बीमारियाँ कूड़ा कचड़ा आदि के द्वारा फैलती है। उन्होंने स्वयं सेवी संगठनों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओ तथा जनप्रतिनिधियो को भी सफाई अभियान मे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की बात कही। सभी सभासदों से जिलाधिकारी ने अनुरोध किया कि वह सफाई अभियान को संचालित करने मे जन साधारण के बीच जागरूकता लाने का प्रयास करेंगे। सफाई अभियान की नियमित आधार पर समीक्षा करने के निर्देश भी अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को दिए। अभियान के दौरान सडकों पर निकली जिलाधिकारी को सडकों के सहारे अवैध रूप लगी हुयी गिट्टी इत्यादि की ढेरियो पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए इस प्रकार मार्केट एरिया मे अवैध रूप से सड़क के किनारे सामान इत्यादि लगाने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहा एक ओर इससे यातायात प्रभावित होता है वही दूसरी ओर गंदगी भी फैलती है। जिलाधिकारी ने अधिशाशी अधिकारी नगर पालिका को कचरे के निस्तारण का समुचित प्रबन्ध करने के लिए चिन्हित स्थानों पर कूड़ादान इत्यादि का प्रबंध करने के उपरान्त गंदगी फैलाने वालो के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए।