Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कानपुर के दो युवाओं ने आपदा को बदला अवसर में, किया ये बड़ा काम

कानपुर के दो युवाओं ने आपदा को बदला अवसर में, किया ये बड़ा काम

कानपुर,जन सामना। दो युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस सपने को साकार कर दिया। जिसमें उन्होंने कोरोना काल में आपदा को अवसर् में बदलने का आग्रह देशवासियों से किया था। कानपुर के दो युवाओं ने पीएम के इसी स्लोगन को अपने बिजनेस का मूलमंत्र मान लिया। आपदा को अवसर में बदल के दिखा दिया। संक्रमण और सोशल डिस्टेंसिंग के दौर में जहां आर्थिक मोर्चे पर चुनौतियां बढ़ी पड़ी थी। वहीं इन्होंने अपना{ Redmil Business Mall} के नाम से देश का सबसे बड़ा बी2बी फिनटेक प्लेटफॉर्म बनाकर पूरे देश के 17 राज्यों में 70 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार दे दिया।कानपुर के रायपुरवा इलाके के एल्डिको क्लब में रेडमिल बिजनेस ऐप के ऑफिस में सैकड़ों युवक और युवतियां काम कर रहे हैं। आपको यह जानकर हैरानी होगी के इन सबको को ये जॉब उन्हीं 6 महीनों में मिली है। जिस समय पूरे देश में बड़ी बड़ी कम्पनियां छटनी कर रही थी|.रेडमील बिजेनस ऐप के सीएमडी आशीष पालीवाल और डायरेक्टर सागर राज सिंघल ने रेडमिल ऐप बनाकर देश के युवाओं को रोजगार देकर एक नई पहल स्थापित की। इनका कहना है कि हम अपनी जॉब छोड़ चुके थे। तभी प्रधानमंत्री मोदी के आपदा में अवसर् स्लोगन से प्रेरणा लेकर हमने सोचा क्यों न कोई ऐसा ऐप जो लोगो को घर बैठे ही रोजगार उपलब्ध करा दे। यह एप्लिकेशन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा संचालित है। कोई भी इस ऐप का उपयोग करके पैन इंडिया काम कर सकता है। कुछ ही महीनों में 70.000 से अधिक लोगों ने ऐप डाउनलोड किया है। रेडमिल समूह का हिस्सा बन गए हैं। इस ऐप के सहारे अपना रोजगार कर रहे हैं। जिन बड़ी कंपनियों की वो सुविधा अपने लोगों देते हैं। उसका भी कमीशन उनको घर बैठे मिलता रहता है।
सागर राज सिंघल {डायरेक्टर रेडमील} ने हमें बताया कि इस एप्लिकेशन में प्रदान की गई सेवाओं को इस तरह से डिजाइन किया गया है, कि कस्बों और गांवों में रहने वाले लोग भी इस ऐप का उपयोग कर सकते हैं। और पैसे कमा सकते हैं। यही नही एप्लिकेशन को बेहतर ढंग से समझने के लिए कंपनी ने एक ऑनलाइन अकादमी भी बनाई है। जो बिल्कुल मुफ्त है|