Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने करकरेत्तर राजस्व वसूली को लक्ष्य के अनुरूप वसूली करने के दिये निर्देश

डीएम ने करकरेत्तर राजस्व वसूली को लक्ष्य के अनुरूप वसूली करने के दिये निर्देश

2017.05.06 02 ravijansaamnaएसडीएम व तहसीलदार पूराने राजस्व वादों का निस्तारण अभियान के रूप में युद्धस्तर पर पूरा करें: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने करकरेत्तर राजस्व वसूली/कार्यो की मुख्य एंव विविध देयों की समीक्षा व स्टाफ बैठक के कार्यो की समीक्षा करते हुए निर्देश कि सभी एक एसडीएम, तहसीलदार आदि सहित जनपदस्तरीय करकरेत्तर की वसूली प्रत्येक माह लक्ष्य के अनुसार राजस्व वसूली में वृद्धि लाये, उन्होंने निर्देश दिये कि विभाग के मासिक लक्ष्य दिये है या प्राप्त है उनको प्राप्त करने में प्रगति लाये। इसके अलावा राजस्व वसूली में माग के अनुरूप राजस्व वसूली को लक्ष्य के अनुरूप प्राप्त करें। उन्होंने निर्देश दिये कि अधिकारी मांग को आनलाइन बेवसाइट पर अपलोड करा दे ताकि आरसी जारी कर वसूली के कार्यो में प्रगति लाया जा सके। विद्युत, मनोरंजन आदि विभाग जिनकी वसूली के लक्ष्य आय गये है वे प्रत्येक माहबार लक्ष्य के अनुरूप वसूली करें। उन्होंने सभी एसडीएम व तहसीलदारों को निर्देश दिये कि वे लंबित राजस्व वादो के निस्तारण के लिए नियमित रूप से कोर्ट में बैठे तथा रूचि लेकर, अभियान चलाकर वादों का निस्तारण 31 जुलाई से पूर्व कर ले। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने समीक्षा बैठक में पाया कि परिवहन का चार करोड 28 लाख लक्ष्य था जिसमें अधिकारियों ने विगत माह अपने लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाने का प्रयास किया। विद्युत का लक्ष्य 25 लाख है माह का निर्धारित लक्ष्य पूरा कर लिया गया है। मनोरंजन कर विभाग का लक्ष्य 12 लाख जिसमें 72 हजार मासिक लक्ष्य प्रगति के करीब है। शिक्षा, खेल, कूद, चिकित्सा एवं लोक स्वास्थ्य, बाटमाप आदि का लक्ष्य अभी अप्राप्त हैं। जिन विभागों के अभी लक्ष्य प्राप्त नही हुए है वे विभाग से पत्राचार कर लक्ष्यों को प्राप्त कर वसूली के कार्या को प्रारंभ कर दे। खनन का लक्ष्य 10 करोड रूपया, सड़क पुल का लक्ष्य 7.80 लाख मासिक 65 हजार रूपये है। उन्होंने अधिकारियो ंसे कहा कि कुछ विभागों के राजस्व वसूली के लक्ष्य छोटे-छोटे है जिन्हें वे आसानी से प्राप्त कर सकते है। उन्होंने एसडीएम और तहसीलदार को निर्देश दिये कि वे राजस्व वसूली आदि कार्यो मंे प्रगति लाने के लिए समय समय पर अमीन व लेखपालों के साथ समीक्षा बैठक करते रहे जो लेखपाल व अमीन सही कार्य कर रहे है उन्हें पुरस्कृत व प्रोत्साहित भी करते रहे साथ ही खराब कार्य करने वाले लेखपाल व अमीन को दंडित करने का भी कार्य करे। एसडीएम सदर जयनाथ यादव ने बताया कि अमीन के 34 पद के सापेक्ष 22, इसी प्रकार चपरासी भी 34 के सापेक्ष 27 है जो ठीक है। इसी प्रकार कई एसडीएम ने भी जानकारी दी इस पर डीएम ने कहा कि जन तहसीलों में अमीन व चपरासी अधिक है वहां से हटाकर अन्य तहसीलों में लगा दे। जिलाधिकारी ने राजस्व वादांे की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि वे राजस्व वादो के निस्तारण में युद्धस्तर पर प्रगति लाये। एक साल से अधिक के लंबित राजस्व वादों की लिस्ट बनाकर उसको अपने स्तर से रूचि देकर अभियान के रूप में 30 जुलाई तक अवश्य निस्तारण कर दे। उन्होंने ये भी निर्देश दिये कि विभाग में कर्मचारियों के किसी भी प्रकार के प्रकरण लंबित न रहे कर्मचारियों को जो लाभ मिलते है उनको समय से मिले। यदि कोई कर्मचारी सेवानिवृत्त होने वाला है तो उसके सेवानिवृत्त से छह माह पूर्व से ही उसको बता दे तथा उसके जो भी दय बनते हो उसको सेवानिवृत्त के दिन उसको अवश्य दिलाये। इस मौके पर एडीएम प्रशासन शिवशंकर गुप्ता, एडीएम वित्त एवं राजस्व अमर पाल सिंह, एसडीएम सदर जयनाथ यादव, डेरापुर विजेता, रसूलाबाद राजीव पाण्डेय, सिकन्दरा सियाराम मौर्य, मैथा बृजेश कुमार, भोगनीपुर आरपी त्रिपाठी, तहसीलदार आदि जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।