Thursday, November 28, 2024
Breaking News
Home » मनोरंजन » वागले की दुनिया में अथर्व को मिली मां की फटकार

वागले की दुनिया में अथर्व को मिली मां की फटकार

सोनी सब के वागले की दुनिया कुछ महत्व पूर्ण सीख देते हुये हमें यह दिखा रहा है, कि छोटी.छोटी बातों में कैसे खुश रहा जा सकता है। आने वाले एपिसोड में वागले परिवार में होने वाली एक ऐसी ही रोजमर्रा की बातचीत की झलक नजर आती है। लेकिन इस बार चीजें थोड़ी हाथ से बाहर होने वाली हैं। जिसकी वजह से अथर्व किसी से भी बात नहीं कर रहा।आगे आने वाले एपिसोड्स में अथर्व (शाहीन कपही) और विद्युत( हितांशु नागाई) हमेशा की तरह अपनी उत्सआकुकता में परिवार के हर सदस्या से कई सारे सवाल पूछते हैं। उनके सवालों का तुरंत ही जवाब भी मिलता जाता है। लेकिन अथर्व फिर सवाल लेकर खड़ा हो जाता है। इस तरह लगातार बकबक से वंदना बौखलाकर अथर्व को बेकार के सवाल पूछने पर डांट लगाती है। वह उससे कहती है कि या तो वह चुप हो जायेए वरना वह हमेशा के लिये चुप हो जायेगी। अथर्व को यह डांट दिल पर लग जाती है और वह भविष्य में किसी से भी बात नहीं करने का फैसला करता है। इससे वह एक मौन अवस्था में चला जाता है। जिससे पूरा वागले परिवार हैरान रह जाता है।

क्याे वंदना को इस बात का एहसास होगा कि उसकी डांट की वजह से अथर्व मौन हो गया है। क्यार वागले परिवार अथर्व की इस चुप्पी को तोड़ पायेगा।वंदना का किरदार निभा रहीं। परिवा प्रणति कहती हैं। ष्ष् पेरेंट होने के नाते हमारी काफी जिम्मेकदारियां होती हैं और ऐसा करते हुये कई बार हम भूल जाते हैं कि हम अपने बच्चों या पेरेंट्स से बात कर रहे हैं और कई बार ऐसी बातें कह जाते हैं। जोकि उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाती हैं। मुझे लगता है कि पेरेंट्स के लिये यह जरूरी है कि वह अपनी बातों को लेकर सतर्क रहें। यह एपिसोड इस तरह की स्थिति को लेकर एक झलक भी पेश करता है। हमारे दर्शकों को आने वाले एपिसोड जरूर पसंद आयेंगे। क्यों कि उन्हें देखने को मिलेगा कि कैसे वागले परिवार अथर्व को मनाने के लिये पूरी जी.जान लगा देते हैं। ताकि वह अपनी चुप्पील तोड़ दे। अथर्व की भूमिका निभा रहे, शाहीन कपाही कहते हैं। एक बच्चाे होने के नाते मेरा मानना है कि कई बार हमारे पेरेंट्स हमसे कुछ ऐसा कह जाते हैं। जिससे हमें ठेस लगती है। लेकिन ऐसा कुछ देर ही चलता है। कुछ ऐसा ही आगे आने वाले एपिसोड्स में दिखाया गया है। इस सीक्वेंंस की शूटिंग करने में मुझे काफी मजा आया है। क्योंपकि चुप रहकर एक्टिंग करना मुश्किल है लेकिन मजेदार भी है।