सासनी, जन सामना संवाददाता। गांव नगला ताल में पागल हुई एक बछिया को गांव के बहादुर नौ जवानों ने पकड़कर पशु चिकित्सक के हवाले कर दिया। इस दौरान गांव में पुलिस भी पहुंच गई। गांव नगला ताल में कहीं से आवारा एक पागल बछिया आ गई। जो खूंटे पर बंधे जानवरों को मारने लगी। इस पर जब ग्रामीण बछिया को पशुओं से अलग करने आए तो बछिया ने ग्रामीणों पर भी हमला बोल दिया। फिर क्या था, इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस एवं पशु चिकित्सक टीम मौके पर पहुंच गई। बहादुर युवकों ने पागल गाय केा रस्सा आदि डालकर पकड लिया और एक पेड से बांध दिया। बछिया के पकडे जाने पर पशु चिकित्सक आरपी सिंह ने उसे एक इंजेक्शन दिया तब जाकर बछिया को शांति मिली। फिलहाल पागल बछिया का उपचार पशु चिकित्सक की देखरेख में चल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि यह विषय वन विभाग का है मगर फोन करने के बावजूद भी कोई वनविभाग अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा और न ही फोन उठाकर बात करने की जहमत उठाई।