सभी प्रकार की पेंशन व विकास कार्यो का किया भौतिक सत्यापन
जमुवां ग्रामवासी स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत शौचालय का निर्माण कराकर अपने गांव को ओडीएफ कराने में आगे आये: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। डीएम राकेश कुमार सिंह ने राजपुर ब्लाक के गांव जमुवां में पूर्व प्राथमिक विद्यालय में आयोजित ग्राम वासियों की चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना, उनकी सभी प्रकार की पेंशन व अन्य कार्यो का भौतिक सत्यापन किया वही विद्यालय में स्थापित संविधान शिल्पी डा. भीमराव अम्बेडकर व महामानव गौतमबुद्ध की मूर्ति पर माल्यार्पण कर महामानव के प्रति सम्मान प्रकट किया। ग्रामवासियों के साथ आयोजित एक चैपाल में जिलाधिकारी ने स्वच्छ शौचालय, प्रधानमंत्री आवास योजना, इन्दिरा आवास योजना, निराश्रित विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, चिन्हित कर दर्ज की गयी बरासत, हैण्डपंप, रिबोर, एनआरएम योजना, राशन वितरण, विद्युत आदि कार्यो का स्थलीय भौतिक सत्यापन की जानकारी ली। उन्होने ग्रामवासियो से कहा कि वे सरकार की लाभपरक योजनाओ का लाभ लेकर विकास की ओर बढ़े तथा देश व समाज को प्रगति की ओर ले जाए। उन्होने ग्रामीणो से कहा कि वे अपने घर व उसके आस पास सफाई स्वच्छता पर विशेष ध्यान दे तथा अपने बच्चो की पढ़ाई व स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दे। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सरकार के संकल्प पत्र, उपलब्धियो, विकास कार्यो को विस्तार से बताया और कहा कि विकास तीव्र गति से होगा। गांव मे सम्पर्क मार्ग, स्वच्छ शौचालय, निर्माण, आवास, स्वच्छ पेयजल आपूर्ति, स्वास्थ्य, आंगनवाड़ी के शिक्षा आदि क्षेत्र मे विकास तीव्र गति से करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने ग्राम प्रधान व अधिकारियो को निर्देश दिये कि वे गर्मी को देखते हुए हैंडपंप, रिबोर आदि की व्यवस्था को दुरस्त रखे। उन्होंने कहा कि अब नये आदेश के तहत हैंडपंप रिबोर आदि ग्राम पंचायत स्तर से ठीक कराये जायेंगे अतः कोई भी हैंडपंप ठीक न हो तो प्रधान से सम्पर्क करें प्रधान उसको तत्काल ठीक कराये। उन्होंने कहा कि सरकार के लोक संकल्प पत्र के अनुरूप, लाभपरक व कल्याणकारी योजनाओ का लाभ जन जन मे पहुचाए तथा ईमानदारी से पात्र को लाभ दिलाए। इसके अलावा विकास व निर्माण कार्यो को युद्धस्तर पर पूरा कराये। स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाये। दिन प्रतिदिन सफाई मे वृद्धि होनी चाहिए तथा आम आदमी को सफाई दिखनी चाहिए। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्त ने जमुवां ग्रामवासी जिनके घर में शौचालय नही है व शौचालय अवश्य बनाये तथा उसका उपयोग करें तथा गांव को शीघ्रता शीघ्र ओडीएफ कराकर जनपद को अक्टूबर माह से पूर्व ओडीएफ घोषित कराने में सहयोग दे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जनपद के 66 गांव शीघ्रता शीघ्र ओडीएफ का दर्जा मिलने वाला है जो गांव पूर्ण रूप से ओडीएफ हो जायेंगे उन्हें सरकार विशेष सुविधाओं से लाभाविंत करेंगी अतः ग्रामवासी अपने गांव को ओडीएफ कराने में पीछे न रहे। इस मौके पर पीडी विवेक त्रिपाठी, बीएसए शाहीन, डीआईओएस प्रेमप्रकाश मौर्य, समाजकल्याण अधिकारी, विकलांग कल्याण अधिकारी, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, सीएमओ डा. अनीता सिंह आदि अधिकारियों सहित ग्राम प्रधान रमाकांती व जिलापंचायत सदस्य साकेत पाल आदि सहित बडी संख्या में अधिकारी व ग्रामवासी उपस्थित थे।