हाथरस, नीरज चक्रपाणि। मथुरा में सर्राफा कारोबारियों से हुये लूट काण्ड व 2 सर्राफा व्यापारियों की हत्याओं के विरोध में आज युवा सर्राफा कमेटी के बैनरतले जिले भर का सर्राफा कारोबार जहां बंद रहा वहीं युवा सर्राफा व्यापारियों ने उक्त घटनाओं के शीघ्र खुलासा नहीं होने पर सड़कों पर उतरने की चेतावनी दी है। युवा सर्राफा कमेटी के बैनरतले मथुरा में हुये जघन्य अपराध जो कि सर्राफा व्यवासाईयों की हत्या एवं लूटपाट के विरोध में सर्राफा बाजार पूर्ण रूप से बंद रहा। युवा सर्राफा कमेटी के अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल, सर्राफा एसों के अध्यक्ष बौ. रमनमूर्ति शर्मा एवं स्वर्णकार सभा के अध्यक्ष बलवीर सिंह वर्मा के नेतृत्व में हाथरस सर्राफा बाजार पूर्ण रूप से बंद रहा। बंद सफल मंे सभी सर्राफा व्यवसाईयों ने मथुरा के मृतक व्यापारियों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। बाजार बंद में सौरभ अग्रवाल, तुषित वाष्र्णेय, धीरेन्द्र पाठक, हरपाल सिंह वर्मा, गिरीश अग्रवाल, आलोक वाष्र्णेय, अनुज अग्रवाल, आदेश अग्रवाल, अमरेष बंसल, सौरभ सिंघल, राम बल्लभ, बूटी बौहरे, सत्यप्रकाश रंगीला, राजकुमार कोठीवाल, कैलाशबाबू फांटे वाले, विष्णु वार्ष्णेय, योगेश शर्मा आदि शमिल थे।