जिलाधिकारी से मिल जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ 15 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाने को दिये शपथ पत्र विधिक रूप से होगी कार्यवाही-डीएम
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिले की सियासत में अपना झण्डा बुलन्द रखने वाले पूर्व ऊर्जा मंत्री परिवार के खिलाफ अब उनके विरोधी दलों ने एक होकर महागठबंधन बनाकर जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी को लेकर आज से जिले की राजनीति में भूचाल ला दिया है और जिलाधिकारी को 15 सदस्यों ने अपने-अपने शपथ पत्र देकर अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाये जाने की मांग की है। डीएम को शपथ पत्र देने के उपरांत विरोधी महागठबंधन प्रसन्न मुद्रा में विक्टरी का निशान बनाते दिखे। जिले से लेकर उ.प्र. तक की सियासत में अपना लोहा मनमाने वाले सादाबाद विधायक एवं पूर्व उर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय के अनुज भ्राता एवं जिला पंचायत अध्यक्ष विनोद उपाध्याय के खिलाफ विपक्षी जिला पंचायत सदस्यों व उनके विपक्षी दलों ने एकजुट होकर एक महागठबंधन कर लिया है और जिला पंचायत के अध्यक्ष के खिलाफ बगावत कर अविश्वास प्रस्ताव लाये जाने की मांग की है। विपक्षी महागठबंधन का यह भी कहना है कि उनके 15 सदस्यों ने आज जहां अविश्वास प्रस्ताव लाये जाने को शपथ पत्र सौंपे हैं वहीं उनका यह भी कहना है कि उनके पास अभी 5 और सदस्यों के शपथ पत्र हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाये जाने को आज सपा, भाजपा, रालोद व अन्य जिला पंचायत सदस्यों जिनमें ओमवती यादव, प्रदीप चैधरी उर्फ गुड्डू, श्याम सिंह आदि सहित 15 सदस्यों ने जिलाधिकारी से मिलकर उन्हें अविश्वास प्रस्ताव लाये जाने को ज्ञापन सौंपा साथ ही अपने-अपने शपथ पत्र भी सौंपे गये हैं। इस दौरान पूर्व विधायक गेंदालाल चैधरी, रालोद के पूर्व जिलाध्यक्ष रमेशचन्द्र ठैंनुआ, भाजपा नेता राजपाल सिंह दिसवार भी मौजूद थे। उक्त सदस्यों का आरोप है कि वह उत्पीडन व अवहेलना से भारी व्यथित हैं। बताया जाता है जिन जिला पंचायत सदस्यों ने शपथ पत्र दिये हैं उनमें ओमवती यादव, प्रदीप चैधरी, श्याम सिंह, पंकज चैधरी, इन्द्रजीत सिंह, ललिता देवी, प्रमोद कुमार, मीना देवी, सत्यप्रकाश, सत्यपाल सिंह, प्रदीप कुमार सहित 15 सदस्य शामिल हैं तथा उक्त सदस्यों ने जिलाधिकारी को शपथ पत्र सौंपने के बाद बाहर आकर प्रसन्न मुद्रा में दिखे तथा विक्टरी का निशान बनाते दिखे लेकिन उक्त सदस्यों को अभी जिलाधिकारी की ओर से कोई तिथि नहीं दी गई है। उक्त सम्बंध में जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि आज 15 जिला पंचायत सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाये जाने की मांग करते हुए शपथ पत्र दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि उक्त शपथ पत्रों का अवलोकन कर विधिक रूप से तत्काल कार्यवाही की जायेगी।