फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। राजा ताल स्थित एफएम वाटिका में यूपीजीएमएस की तरफ से एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान समोराह में मुख्य अतिथि नगर विधायक मनीष असीजा रहे। वहीं जिले की डीएम नेहा शर्मा व एसएसपी अजय कुमार की मौजूदगी खास रही। यूपीजीएमएस की तरफ से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य पुलिस व प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत झौककर संजय मित्तत को अपहरण से मुक्त कराया। जिसको लेकर यूपीजीएमएस की तरफ से सभी लोगों का सम्मान किया। संजय मित्तल की धर्मपत्नी ने डीएम नेहा शर्मा को शाल उड़ाकर पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वही संजय मित्तल ने एसएसपी अजय कुमार पाण्डेय को शाॅल उड़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अरूण जैन पीली कोठी और उनकी टीम ने नगर विधायक मनीष असीजा को शाॅल उड़ाकार और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। भाजपा महानगर अध्यक्ष कन्हैया लाल गुप्ता को सत्यवीर गुप्ता ने शाॅल उड़कार व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। वहीं एसपी सिटी संजीव वाजपेयी, सीओ सिटी ओमकार यादव, सीओ टूण्डला प्रेम प्रकाश यादव, थाना प्रभारी उत्तर शशि कांत शर्मा, थाना प्रभारी दक्षिण केपी सिंह, थाना टूण्डला प्रभारी और क्राइम ब्रांच की टीम को शाॅल उड़ाकर व स्मृति चिन्हे देकर सम्मानित किया। यूपीजीएमएस परिवार की तरफ से सभी अधिकारियों व पुलिस कर्मियों का स्वागत किया और सबको धन्यवाद ज्ञापित किया। स्वागत समारोह में राजकुमार मित्तल यूपीजीएमएस अध्यक्ष, हनुमान प्रसाद गर्ग, हेमंत अग्रवाल बल्लू, संतोष कुमार गुप्ता, देवी चरन अग्रवाल, प्रदीप कुमार गुप्ता, अनिल गर्ग, नेरन्द्र प्रकाश मित्तल, हेंमत अग्रवाल चैंइस, बिन्नी मित्तल, अभिषेक मित्तल चंचल, पम्मी मित्तल, मुकेश मामा, शंकर गुप्ता, राजनरायन मुन्ना व शहर गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।