Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » यूपी बोर्ड नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा का पंजीकरण शुल्क बढ़ा

यूपी बोर्ड नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा का पंजीकरण शुल्क बढ़ा

छात्रों से बीस रूपए की जगह तीस रूपए लिए जाएंगे
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शैक्षिक सत्र 2016-17 के लिए छात्रों से अग्रिम पंजीकरण शुल्क की धनराशि को 20 रूपए से बढा कर तीस रूपए कर दिया हैं। जिविनि कार्यालय में इस बाबत आवश्यक निर्देश शासन स्तर से जारी कर दिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक शैक्षिक सत्र 20151-16 तक कक्षा नौ और ग्यारहवीं में दाखिल लेने वाले छात्रों से अग्रिम पंजीकरण की मद में बीस रूपए निर्धारित किए गए थे। लेकिन गत 17मई को माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव शैल यादव के एक पत्र ने मान्यता प्राप्त शासकीय, राजकीय, अशासकीय गैर सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में कक्षा नौ और ग्यारहवीं के छात्रों से अग्रिम पंजीकरण शुल्क के रूप से तीस रूपए की किए जाने की बात कही है। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की सचिव शैल यादव ने गत 17 मई को जारी पत्र में सभी प्रधानाचार्यो को निर्देशित करते हुए कहा है कि छात्रों से प्राप्त तीस रूपए की धनराशि में से बीस रूपए सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद के खाते में और दस रूपए विद्यालय के खाते में जमा कराने को कहा है। यही नहीं राजकीय कोष में जमा कराई गई धनराशि की स्कैन काॅपी को संस्था प्रधान द्वारा परिषद को भेजी जाए।