फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सोमवार की दोपहर न्याय की मांग को लेकर धरने पर बैठी एक विवाहिता ने दूसरे दिन भी भूख हडताल जारी रखी। जब तक न्याय नही मिलेगा हडताल इसी तरह से जारी रखने की बात कही। वहीं चैबीस घंटे से ज्यादा अनशन पर बैठे रहने के कारण नगर मजिस्ट्रेट के आदेश पर चिकित्सीय परीक्षण कराया। सोमवार की दोपहर थाना उत्तर क्षेत्र के गांधी पार्क मैदान में शिकोहाबाद क्षेत्र के शंकरपुरी निवासी बबली यादव अपने पति व ससुराल के लोगों द्वारा अतिरिक्त दहेज की मांग पति पर बेबफाई का आरोप लगाते हुए न्याय के लिए मायका पक्ष के साथ धरने पर बैठ गयी। बबली की माने तो उसका पति उसकी हत्या करना चहाता है। जिसको लेकर उसके उपर पति ने फायर भी किया था, जिसकी रिपोर्ट थाना उत्तर में दर्ज करायी गयी थी। जिसमें कोई पुलिस ने कार्यवाही नही की, पुलिस कार्यवाही न होने के विरोध बबली अपने भाई आकाश आशीष, पिता वीरेन्द्र के साथ दूसरे दिन भी मां को लेकर धरने पर बैठी रही। बबली का कहना है जब तक न्याय नही मिलेगा धरना इसी तरह चलता रहेगा।
दरोगा के लिए गाड़ी के इंतजाम से पूर्व पति सामान सहित रफूचक्कर
गांधी पार्क में अनशन पर बैठी बबली और उसके परिजनों की माने तो मंगलवार को अनशन स्थल पर पहुंचे थाना उत्तर क्षेत्र के विभव नगर चैकी इंचार्ज ने उनसे कहा कि अगर आरोपियों को पकडवाना है तो किसी गाडी का इंतजाम कर लो। अन्यथा हमारे पास उन्हें पकडने के लिए और कोई व्वस्था नही है। इसकी पुष्टि बबली के पिता और अन्य परिजनों ने भी की।